Monday, December 8, 2025
25 C
Surat

Baghpat Shiv Temple: 1100 साल पुराने शिव मंदिर का रहस्य, यहां गाय के थन से निकलता था अपने आप दूध, जानें मान्यता


बागपतः यूपी में बागपत के पाबला गांव में  एक प्राचीन 1100 साल पुराना शिव मंदिर है. इस मंदिर की स्थापना ग्रामीणों द्वारा कराई गई थी. यहां एक चमत्कारी पत्थर जमीन के अंदर से निकला था, जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया. यहां मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मन्नत जरूर पूरी होती है. यहां देश के प्रत्येक कोने से व्यक्ति पहुंचते हैं.

मंदिर कमेटी के सदस्य ने बताया

मंदिर कमेटी के सदस्य स्वराज सिंह ने बताया कि पाबला गांव में बाबा बैद्यनाथ पवित्र धाम 1100 साल पूर्व स्थापित हुआ था. इस गांव की स्थापना भी तभी हुई थी. यह गांव बागपत के मुख्य शहर से यहां आकर बसा था. उस समय यहां काफी जंगल हुआ करता था, जिनमें एक गाय प्रतिदिन जाकर खड़ी होती थी और उसका दूध निकलना प्रारंभ हो जाता था.

देश के कोने-कोने से पहुंचते हैे शिव भक्त

इस मंदिर में देश के प्रत्येक कोने से शिव भक्त पहुंचते हैं. शिव भक्त ग्रामीणों ने जब वहां पहुंच कर देखा, तो वहां एक पत्थर जमीन से निकला था. कुछ अन्य गांव के लोगों ने उसे ले जाने का प्रयास किया, लेकिन पत्थर को नहीं हिला सके. इस चमत्कारी पत्थर को देखने के बाद ग्रामीणों ने यहां पर भगवान शिव के भव्य मंदिर का निर्माण कराया.

मंदिर में होती है भगवान शिव की पूजा

वहीं, बागपत के पाबला गांव में स्थित इस मंदिर पर देश के प्रत्येक कोने से लोग पहुंचते हैं और भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. भगवान शिव की यहां आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. ऐसे में मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु हमेशा पहुंचते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Jamshedpur Anil Ji three dal pakode win hearts in Bistupur

Last Updated:December 08, 2025, 18:29 ISTJamshedpur Famous Pakora:...

हैदराबादी तंदूरी ग्रिल्ड टमाटर चटनी रेसिपी आसान तरीका

Last Updated:December 08, 2025, 18:20 ISTतंदूरी ग्रिल्ड टमाटर,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img