Wednesday, December 10, 2025
19.8 C
Surat

गोंद के कतरों ने फेरा सपनों पर पानी, एयरपोर्ट पर हुआ बड़ी साजिश का खुलासा, रियाद से दिल्ली तक मचा हड़कंप


Airport News: गोंद के कुछ कतरों ने एक युवक के तमाम सपनों पर न केवल पानी फेर दिया, बल्कि उसके दामन में एक गहरा दाग लगाकर चले गए. जब इन गोंद के इन कतरों की जांच हुई तो एक ऐसी साजिश का खुलासा हुआ, जिसके तार दिल्‍ली से यूएई होते हुए सर्बिया तक जुड़े हुए मिले. इस खुलासे के बाद मामले की जांच का जिम्‍मा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस को मिला है. इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अब तक कुल तीन गिरफ्तारियां कर चुकी है. तीनों गिरफ्तारियां पंजाब के अगल-अलग शहरों से हुईं हैं.

मामले की जांच से जुड़े सीनियर ऑफिसर के अनुसार, इस मामले में पहला खुलासा रियाद एयरपोर्ट के ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की तरफ से किया गया. दरअसल, पंजाब के पठानकोट में रहने वाला युवक सरवन सर्बिया जाने के लिए रियाद एयरपोर्ट पहुंचा था. उसे रियाद से ओमान होते हुए सर्बिया के लिए रवाना होना था. रियाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जांच के दौरान पाया गया कि पासपोर्ट के पेज नंबर सात पर गोंद के कुछ कतरे लगे हुए हैं. इसके अलावा, इसी पेज में ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन को स्‍टैंप इंक के कुछ धब्‍बे भी नजर आ गए. इसके बाद, उन्‍हें यह मामला समझने में देर नहीं लगी.

रियाद एयरपोर्ट के अफसरों ने लिया बड़ा फैसला, और फिर…
सीनियर ऑफिसर के अनुसार, पासपोर्ट के पन्‍ने में गोंद के कतरे और स्‍टैंप इंक देखने के बाद रियाद एयरपोर्ट के ऑफिसर्स ने सरवन को वापस आईजीआई एयरपोर्ट भेजने का फैसला कर लिया. फैसले के तहत, उसे ओमान एयर की फ्लाइट WY-245 से दिल्‍ली के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सरवन को एयरलाइन सिक्‍योरिटी स्‍टाफ ने इमिग्रेशन ब्‍यूरो के हवाले कर दिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने आगे की जांच के लिए सरवन को सभी दस्‍तावेजों के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस हवाले कर दिया.

एयरपोर्ट पुलिस के जांच में हुए कई चौंकाने वाले बड़े खुलासे
सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत के आधार पर सरवन के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4)/336(3)/340(2) और 12 पासपोर्ट एक्‍ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. पूछताछ के दौरान, सरवन ने खुलासा कि उसके कुछ रिश्‍तेदार विदेश में रहते हैं. वह भी विदेश में जाकर बेहतर जिंदगी जीना चाहता था. विदेश जाने के लिए उसने अपने एक रिश्‍तेदार की मदद से हरजिंदर सिंह उर्फ गिल नामक ट्रैवल एजेंट से मुलाकात की. गिल ने सरवन को 8.5 लाख रुपए के एवज में सर्बिया भेजने और नौकरी दिलाने का वादा किया था.

विदेश भेजने का सब्‍जबाग दिखा थमा दिया फर्जी यूरोपीय वीजा
सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, गिल ने अपने अन्‍य सहयोगी हैरी की मदद से दिल्‍ली से रियाद और रियाद से सर्बिया के एयर टिकट की व्‍यवस्‍था की. इसके अलावा, गिल ने ही सर्बिया के वीजा की व्‍यवस्‍था की थी. रियाद पहुंचने के बाद सरवन को सर्बिया के फर्जी वीजा के बारे में पता चला. इमिग्रेशन की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने पासपोर्ट से वीजा स्‍टीकर को हटाकर इमिग्रेशन स्‍टैंप रिमूव करने की कोशिश की थी. सरवन के खुलासे के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने हैरी और गिल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 13:07 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/igi-airport-police-exposed-a-big-conspiracy-pieces-help-of-glue-stamp-ink-links-from-delhi-to-serbia-8792383.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 11 December 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:December 11, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

सोशल एंग्जायटी डिसऑर्डर के लक्षण और घरेलू उपाय जानें

पार्टी ऑफिस मीटिंग या बाजार जाना के नाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img