Tuesday, November 11, 2025
23 C
Surat

पुरानी दिल्ली में है 400-500 साल पुराना मंदिर, पांडवों से है कनेक्शन, सोने-चांदी और शीशों से सजा


Shwetambar Jain Temple: पुरानी दिल्ली के बाजारों के बीच एक मंदिर भी है.  हम बात कर रहे हैं श्वेतांबर जैन मंदिर की, जो पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के किनारी बाजार में स्थित है. यह एक तीन मंजिला संगमरमर की इमारत है. इस मंदिर की एक खासियत यह भी है कि यह मंदिर पांडवों से भी कनेक्शन रखता है.

पुरानी दिल्ली का श्वेतांबर जैन मंदिर
श्वेतांबर जैन मंदिर की कई सालों से देखरेख करते आ रहे मंदिर के मैनेजर संजीव ने बताया कि मंदिर की स्थापना महाभारत काल के दौरान की गई थी. मुगल काल के दौरान इसे भव्य रूप दिया गया था. उनके अनुसार यह भी माना जाता है कि पांडव 5वें तीर्थंकर सुमंतीनाथ के भक्त थे. उन्होंने बताया कि यह मंदिर 400 से 500 साल पुराना है.

कई देशों के राजदूत आ चुके हैं यहां
संजीव ने बताया कि इस मंदिर को देखने के लिए यूएई और अन्य कहीं देश के राजदूत कई बार आ चुके हैं. यह भी कहा कि अक्सर विदेश से आए हुए लोग जब भी दिल्ली को देखने आते हैं, तो वह इस मंदिर को देखने यहां जरूर आते हैं. उनका यह भी कहना था कि उनको यहां पर आकर शांति मिलती है. वह इस मंदिर के दर्शन करके काफी ज्यादा खुश भी होते हैं.

इसे भी पढ़ें: किसी मंदिर में है चमत्कारी पानी, तो किसी में मिट्टी, अद्भुत है कन्नौज के इन मंदिरों की मान्यता

सोने, चांदी और शीशों से बना है मंदिर
इस खूबसूरत मंदिर का एक अन्य आकर्षण भगवान महावीर के जीवन को दर्शाने वाली विस्तृत पेंटिंग के साथ-साथ संगीतकारों और नर्तकियों की पेंटिंग भी हैं. जैन श्वेतांबर मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर एक संग्रहालय है जिसमें पुरानी कलाकृतियां, पांडुलिपिया, सोने की पेंटिंग और चांदी से बनी कई वस्तुएं हैं.

श्वेतांबर जैन मंदिर कैसे पहुंचे?
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही आप किसी भी रिक्शा से इस मंदिर तक 10 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह मंदिर चांदनी चौक के किनारे बाजार की गलियों में स्थित है. मंदिर सुबह 6:00 बजे खुल जाता है और फिर दोपहर को 1:00 बजे बंद हो जाता है और फिर दोबारा यह मंदिर शाम को 5:00 बजे खुलता है. रात के 8:00 बजे दोबारा बंद हो जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

How to reverse fatty liver disease

How to reverse Fatty Liver Disease: लिवर ग्लूकोज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img