दरिद्रता दूर करने के लिए मन को शांत और सोच को सकारात्मक रखें.आप अपने घर में सफाई का पूरा ध्यान रखें.
Diwali 2024 : गरीबी में रहना कोई नहीं चाहता क्योंकि आर्थिक संकटों का सामना करना आसान नहीं होता. ऐसे में इन स्थितियों से निकलने के लिए व्यक्ति हर तरह के प्रयास करता है. कई बार लगातार प्रयासों के बावजूद दरिद्रता आपका पीछा नहीं छोड़ती और आप निरंतर परेशान होते रहते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, आप दिवाली से पहले कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं, जो दरिद्रता के प्रकोप को कम कर सकते हैं. साथ ही आप कुछ सिद्ध मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं, जो गरीबी को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों और मंत्रों के बारे में.
दरिद्रता को दूर करने के उपाय
-1. यदि आप दरिद्रता को दूर करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मन को शांत और सोच को सकारात्मक रखें, जिससे घर में शांति बनी रहे.
-2. आप अपने घर में सफाई का पूरा ध्यान रखें क्योंकि जिस घर में गंदगी होती है, वहां भी माता लक्ष्मी कभी नहीं आतीं. ऐसे में दरिद्रता को दूर करने से पहले कचरे और गंदगी को दूर करें.
-3. ध्यान रखें घर में जब आप डस्टबीन रखते हैं तो यह कभी भी घर के मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए.
-4. घर को साफ रखने के साथ ही आप घर के मंदिर और उसकी मूर्तियों व तस्वीरों को भी साफ रखें.
-5. दरिद्रता को दूर करने के लिए केले के पेड़ में आपको जल चढ़ाना चाहिए. लेकिन इससे पहले आपको जल में काला तिल मिलाना जरूरी है.
-6. हर शाम सूर्य ढलने के आप घर के हर कोने पर घी का दीपक जलाएं. साथ ही घर में जितनी भी नालियां हैं, उन्हें साफ करें और सोने पर से पहले उस पर सफेद नमक डाल दें.
-7. ध्यान रखें जब भी आप घर में पूजा करें तो एकांत में ही करें. इसके अलावा आप दरिद्रता को दूर करने के लिए कुछ मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
1. दरिद्रता को दूर करने वाले लक्ष्मी मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः
ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः
2. दरिद्रता को दूर करने वाले हनुमान मंत्र
ॐ हनुमान बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस विकार
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा
ॐ नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा
3. दरिद्रता को दूर करने वाले सबरी दुर्गा मंत्र
ओम दुं दुर्गायै नमः
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
दुर्गे देवि नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके. मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्र काली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते
4. दरिद्रता को दूर करने वाले शिव मंत्र
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय
श्री अखण्डानन्दबोधाय शोकसन्तापहारिणे. सच्चिदानन्दस्वरूपाय शंकराय नमो नम:
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 06:42 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-diwali-2024-how-to-get-rid-of-poverty-try-these-7-astro-tips-garibi-aur-daridrta-door-karne-ke-upay-8795680.html







