Weight Loss Journey: वजन घटाना आसान टास्क नहीं है. इसे कम करने के लिए लोगों को खूब मेहनत करनी होती है और अपना मन-पसंद खाना त्यागना होता है. सबसे ज्यादा चर्बी पेट के हिस्से पर आकर इक्कट्ठी होती है, जिसे कम करने में काफी महीने लग जाते हैं. वेट लॉस के लिए सबसे जरूरी है मोटिवेशन, इंसान जब अपने बॉडी को फिट करने के लिए मोटिवेट होता है तभी अपने वजन को कम करने के लिए हर एक प्रयास करता है. सोशल मीडिया पर एक महिला के वेट लॉस जर्नी को खूब सराहा जा रहा है. दरअसल, उसने 63 किलो वजन को बेहद स्मार्ट तरीके से कम किया है. अपने डेली लाइफ में उसने बस 2 चीजों को शामिल किया और खुद को फिट कर लिया. आइए जानते हैं कैसे…
अमेरिका की लिज़ा मारी ने वजन कम करने के दौरान जिम नहीं ज्वॉइन किया. उन्होंने अपने डाइट को बैलेंस्ड रखा. खाने से कैलोरी को हटा दिया और घर का बना ही खाना खाया. खाने की थाली प्रोटीन से भरपूर रखी, कार्ब्स को बहुत कम किया. इसके अलावा अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड का सेवन बहुत कम कर दिया. लिजा ने अपने रूटीन में 2 चीजों को शामिल किया जिसमें रोज वॉक करना और फास्ट फूड से दूर रहना शामिल था. लिजा अपने को फिट रखने के लिए 10 हजार कदम की दूरी तय करती थी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-woman-lost-63-kg-weight-by-just-two-things-thick-waist-became-slim-you-can-also-follow-this-method-8793101.html







