मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह, शुभ-लाभ चिपकाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. यदि आपसे कोई भूल हुई तो इससे आपको धन हानि हो सकती है.
Diwali 2024 Vastu Tips : हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इसकी तैयारी लगभग 15 दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. वहीं दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन लोग घर में मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह और शुभ-लाभ सिंदूर या कुमकुम से जगह-जगह बनाते हैं या फिर बाजार से बने हुए लाकर चिपका देते हैं.
लेकिन, वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली पर आपको मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह और शुभ-लाभ लिखते या चिपकाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि यदि आपसे कोई भूल हुई तो इससे आपको धन हानि हो सकती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इन जरूरी बातों के बारे में.
ऐसे होना चाहिए चिन्ह
आप जब बाजार से मां लक्ष्मी के चरण या शुभ लाभ के चिन्ह लाते हैं तो खरीदते समय ध्यान रखें कि चरण चिन्ह का आकार एक सामान्य हथेली के बराबर होना चाहिए. साथ ही इनका रंग लाल, हरा, पीला या गुलाबी होना चाहिए. आप रंग बिरंगे भी खरीद सकते है. वहीं शुभ-लाभ का आकार भी अधिक बड़ा नहीं होना चाहिए और ये जुड़े हुए नहीं होना चाहिए. साथ ही इनका रंग लाल होना चाहिए.
कहां लगाना चाहिए?
आपने अधिकांश लोगों को मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह घर के बाहर मुख्य द्वार पर लगाते हुए देखा होगा. ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि जो भी आपके घर आएगा उसके पैर उन पर पड़ेंगे. आपको ये चिन्ह मंदिर की ओर जाते हुए लगाना या बनाना चाहिए. जिससे यह पता चलता है कि मां घर में प्रवेश कर गई हैं.
वहीं आप शुभ लाभ लगाते या बनाते समय भी ध्यान रखें कि जगह ऐसी हो जहां से आने जाने पर ये नजर आएं. आप इन्हें घर के मुख्य द्वार पर लगा सकते हैं. लेकिन इनके उपर से लड़ियां ना लटकाएं या लकटाएं तो ऐसे कि, शुभ लाभ छिप ना जाएं.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 14:26 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/diwali-2024-vastu-tips-for-lakshmi-charan-and-shubh-labh-kis-jagah-lagaye-jane-sahi-tarika-8797003.html







