रामपुर: पिस्ता का लड्डू भारतीय मिठाईयों में एक विशेष स्थान रखता है. इसका अद्भुत स्वाद और सुगंध इसे त्योहारों और खास अवसरों का पसंदीदा बनाता है. जब पिस्ता के छोटे-छोटे टुकड़े देसी घी में भूनकर शुद्धता और ताजगी के साथ मिलाए जाते हैं, तो यह लड्डू एक लाजवाब रूप ले लेता है.
शरीर को उर्जा प्रदान करती है यह मिठाई
इन लड्डुओं की खासियत यह है कि इन्हें बनाने में केवल बेहतरीन गुणवत्ता के पिस्ता का उपयोग किया जाता है. पिस्ता का लड्डू न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी लाभकारी है. इसमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर और स्वस्थ वसा शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं. विशेषकर त्योहारों के दौरान यह मिठाई लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होती है.
जानें पिस्ता लड्डू की कीमत
रामपुर का दुर्गा स्वीट्स मिष्ठान भंडार के दुकानदार अंकित कुमार ने बताया कि पिस्ता का लड्डू 1240 किलोग्राम की मात्रा में तैयार किया जाता है, जिससे यह बड़े परिवारों या उत्सवों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. चाहे दिवाली, होली या कोई और खास अवसर हो. पिस्ता का लड्डू हर किसी के चेहरे पर खुशी और मिठास लाता है.
मिठाई प्रेमियों का बना पसंदीदा जगह
इस मिठाई का हर एक टुकड़ा आपको एक नई दुनिया में ले जाता है. जहां स्वाद और परंपरा का संगम होता है. रामपुर के इस प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार से आप पिस्ता का लड्डू खरीद सकते हैं और अपने त्योहारों को और भी खास बना सकते हैं. इसके अतिरिक्त यहां की मिठाईयों की विविधता भी ग्राहकों को आकर्षित करती है, जिससे यह स्थान मिठाई प्रेमियों का पसंदीदा केंद्र बन गया है.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 13:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-pistachio-laddu-1240-rupees-per-kg-food-recipe-durga-sweet-bhandar-rampur-news-local18-8802452.html