Wednesday, October 1, 2025
29 C
Surat

चप्‍पल पहन पहुंचा एयरपोर्ट, तो साहब को आ गया इतना गुस्‍सा, सबके सामने खुलवा दिए कपड़े, और फिर…


Airport News: चप्‍पल पहनकर एयरपोर्ट पहुंचना एक शख्‍स को काफी भारी पड़ गया. दरअसल, इस शख्‍स को चप्‍प्‍पल में देख एक साहब शख्‍स की भौहें बुरी तरह से तन गईं. गुस्‍से से लाल इन साहब ने बीच एयरपोर्ट इस शख्‍स के कपड़े सबके सामने खुलवा दिए. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ यह मामला यहीं पर खत्‍म नहीं हुआ, बल्कि कपड़े खुलवाने के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि जिसने पूरे मामले को नया रंग दे दिया. आखिर में, चप्‍प्‍ल पहनकर आए इस शख्‍स को उसके दो अन्‍य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

यहां आपको यह बता दें कि यह मामला वैसा बिल्‍कुल भी नहीं है, जैसा ऊपर की चंद लाइनों को पढ़ने के बाद आप समझ रहे हैं. दरअसल, यह पूरा वाकया आईजीआई एयरपोर्ट के टी-थ्री-एराइवल में घटित हुआ. स्‍पाइस जेट की दुबई से आने वाली फ्लाइट SG-12 करीब 41 मिनट की देरी से सुबह 4:11 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. इसी फ्लाइट से आया एक शख्‍स बैगेज बेल्‍ट से अपना सामान लेने के बाद टर्मिनल से बाहर की तरफ जा रहा था. तभी कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात एक अधिकारी की निगाह इस शख्‍स पर पड़ गई.

डीएफएमडी से आई स्‍ट्रांग बीप और फिर…
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, चप्‍पल पहने इस शख्‍स के हावभाव और पहनावा देख अधिकारी को शक हो गया. कस्‍टम ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही कस्‍टम अधिकारियों ने इस शख्‍स को रोक लिया. इस शख्‍स के बैगेज का एक्‍स-रे कराया गया, जिसमें कुछ भी संदेहजनक सामान नहीं मिला. इसके बाद, इस शख्‍स को डीएफएमडी से गुजरने के लिए कहा गया. डीएफएमडी से गुजरते ही एक स्‍ट्रॉग बीप की आवाज आई. इसके बाद, इस शख्‍स से उसकी शर्ट खोलने के लिए कहा गया. इस शख्‍स ने जैसे ही अपनी शर्ट की बाहें ऊपर की, सभी की आंख खुली की खुली रह गई.

लाखों के सोने के साथ अरेस्‍ट हुए तीन पैसेंजर
दरअसल, इस शख्‍स ने अपने बाहों में सिल्‍वर कोटेड कडे चढ़ा रखे थे. जहां में सिल्‍वर कोटेड ये कड़े सोने के पाए गए. इसके बाद, कस्‍टम ने इस शख्‍स को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि यह शख्‍स अकेला नहीं है, बल्कि इसके साथ दो अन्‍य लोग भी मौजूद हैं. इस शख्‍स की निशानदेही पर कस्‍टम ने तत्‍काल अन्‍य पैसेंजर्स को हिरासत में लेकर जांच की तो उनके कब्‍जे से भी सोने का एक-एक कड़ा बरामद किया गया. बरामद किए गए सोने के कड़ों का भार करीब 1025 ग्राम पाया गया है. कस्‍टम ने तीनों आरोपी पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर बरामद सोने केा जब्‍त कर लिया है.

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:25 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/delhi-igi-airport-passenger-came-from-dubai-wearing-slippers-arrested-customs-aiu-officer-gold-smuggling-8804125.html

Hot this week

Topics

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img