Vibhishana Temple: कोटा के कैथून में देश का एक मात्र विभीषण मंदिर है. यहां विशाल छतरी के मध्य महाराज विभीषण की विशाल प्रतिमा है. जिसका धड़ से ऊपर का भाग दिखाई देता है. शेष भाग जमीन में धंसा हुआ है. लोगों का कहना है कि यह प्रतिमा भी हर साल दाने के बराबर जमीन में धंसती जा रही है. छतरी के बारे में कहा जाता है कि इसे महाराव उम्मेद सिंह प्रथम ने बनवाया था.
