Tuesday, September 30, 2025
25.2 C
Surat

आईब्रो का आपस में जुड़ा होना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है समुद्र शास्त्र, झुकी हुई भौहें क्या संकेत देती हैं?


हाइलाइट्स

जिनकी आईब्रो आपस में जुड़ी हुई होती हैं वे काफी मेहनती होते हैं.ऐसे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक रुकते नहीं हैं.

Personality According To Eyebrows : हिन्दू धर्म में जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र के जरिए कुंडली से व्यक्ति के संपूर्ण जीवन की जानकारी हासिल की जा सकती है. ठीक वैसे ही समुद्र शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के चेहरे, आंखें, होंठ और आईब्रो को देखकर उसके स्वभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. ऐसा कहा जाता है कि, व्यक्ति की आईब्रो व्यक्ति के भेद खोलती हैं और उस पर अपना प्रभाव दर्शाती हैं. कई लोगों की आईब्रो जुड़ी होती हैं, इन्हें अशुभ की संज्ञा दी गई है, तो वहीं कुछ लोग सिर्फ लोकअपवाद मानते हैं. क्या है सही और क्या कहता है समुद्र शास्त्र? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

जुड़ी आईब्रो की रोचक बातें
समुद्र शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग जिनकी आईब्रो आपस में जुड़ी हुई होती हैं वे काफी मेहनती होते हैं. ऐसे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक रुकते नहीं हैं क्योंकि, ये लोग अपने कार्य के प्रति कर्मठ होते हैं. कुल मिलाकर जुड़ी हुई आईब्रो अशुभ नहीं होती, लेकिन ऐसा सिर्फ पुरुषों के लिए है.

बात करें स्त्रियों की तो, इनमें जुड़ी हुई आइब्रो को अच्छा नहीं माना जाता. ऐसी स्त्रियां झगड़ालू प्रवृत्ति की होती हैं और बात बात पर विवाद की स्थिति पैदा करती हैं. जिसके चलते अपने साथ परिवार के लोगों का सुख चैन खराब कर देती हैं.

सघन गहरी आईब्रो
जिन लोगों की आइब्रो सघन गहरी होती है और नाक के पास से पतली हो जाती है वह काफी शुभ मानी जाती है. ऐसे लोग राजशाही होते हैं और राजनीति के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने वाले होते हैं. इन्हें कोई बड़ा पद मिलता है और वे लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

झुकी हुई आइब्रो
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की आइब्रो झुकी हुई होती हैं वे काफी सामान्य जीवन शैली वाले होते हैं. ऐसे लोगों का जीवन भरण-पोषण करने में ही निकल जाता है. इनकी बुद्धि भी सामान्य होती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/personality-according-to-eyebrows-bhavon-ka-apas-me-juda-hona-shubh-ya-ashubh-8791326.html

Hot this week

Topics

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं खास रंगोली डिजाइन

दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भारत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img