Vastu Dosh Upay: वैसे तो हर कोई अपनी सेहत का ख्याल रखता है लेकिन महिलाएं अपनी हेल्थ का ज्यादा ध्यान रखती हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों के मुताबिक महिलाओं का इस तरह बीमार रहने की वजह वास्तु दोष होते हैं. चाहे महिला हो या पुरुष उनकी हर प्रकार की बीमारी में वास्तुदोष ही कारण बनता है. सिर्फ यही नहीं बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा भी इसी की वजह से आती है. आज हम आपको विस्तार से बताते हैं महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाले उन वास्तु दोषों के बारे में.
घर में वास्तु दोष होने के कुछ संकेतः
1. घर में हमेशा अजीब-सी गंध आती रहती है.
2. घर का सामान सही जगह पर रखने के बावजूद, दरवाज़ा खोलने पर सामान बिखरा हुआ मिलता है.
वास्तु दोष से जुड़े कुछ और नियमः
1. यदि आपके घर में पानी की बोरिंग दक्षिण दिशा में हुई है तो यह बहुत ही बड़ा दोष है. ऐसा होने से घर की महिलाओं का स्वास्थ्य खराब रहता है और अनचाहे खर्च भी बढ़ते हैं.
2. यदि गृहणियां दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खाना बनाती हैं तो उन्हें सर्वाइकल, हड्डियों में दर्द, कमर में दर्द जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. खाना बनाने वाली की पीठ की तरफ द्वार होने से भी कमर में और कंधों में दर्द होता है.
3. अगर घर के उत्तर-पूर्व में शौचालय बना है तो यह बहुत ही बड़ा वास्तुदोष माना जाता है. दरअसल उत्तर-पूर्व दिशा को देवस्थान माना जाता है. इस दिशा में किसी भी प्रकार अशुद्धता दोषपूर्ण होती है. ऐसा होने से महिलाओं के लिए वंशवृद्धि में बाधा उत्पन्न हो सकती है. परिवार के अन्य सदस्यों के बीच में भी तनाव रहता है.
Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!
4. यदि पति-पत्नी का शयन कक्ष उत्तर-पूर्व में है तो यह सही नहीं है. यह दोष भी संतान उत्पत्ति में बाधा है. बेहतर होगा कि घर के मालिक का शयनकक्ष उत्तर-पश्चिम दिशा में हो.
5. वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम का खुला होना और उत्तर या उत्तर-पूर्व के कोने का बंद होना भी भारी खर्च और बीमारी पैदा कर सकता है.
वास्तु दोष दूर करने के लिए ये उपाय करेंः
1. घर के मुख्य द्वार के आस-पास हमेशा सफ़ाई रखें.
2. मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाएं.
3. दरवाज़े के सामने फूलों की सुंदर तस्वीर लगाएं.
4. स्त्रियों को घर की दहलीज पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए नहीं तो घर में दरिद्रता पैदा होगी, आपके साथ-साथ बच्चे भी बीमार रहने लगेंगे.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 15:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-dosh-ki-bajah-se-ghar-ki-mahilaen-rahti-hain-beemar-know-about-vastu-remedy-8757380.html