हिन्दू धर्म में कलावे को एक पवित्र और शुद्ध धागे के रूप में देखा जाता है. इसमें ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान शिव का वास होता है.
Diwali 2024 Upay : कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन हर साल दिवाली का पर्व मनाया जाता है. आज दीवाली मनाई जा रही है. खास तौर पर इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है. ऐसा माना जाता है कि, मां लक्ष्मी की पूजा से आपका घर हमेशा धन धान्य से भरा रहता है और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन माता की विशेष रूप से पूजा की जानी चाहिए. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने कलावे का दीपक जरूर जलाएं. इसके अनगिनत फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
त्रिदेव और देवियों का वास
हिन्दू धर्म में कलावे को एक पवित्र और शुद्ध धागे के रूप में देखा जाता है. इसे रक्षा सूत्र भी कहा गया है. ऐसा कहा जाता है कि इसमें ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान शिव का वास होता है. इसके अलावा इसमें मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, और मां पार्वती भी निवास करती हैं.
सकारात्मक ऊर्जा का संचार
जब आप लक्ष्मी पूजा के समय कलावे का दीया जलाते हैं तो इसे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही आपको त्रिदेवों का आशीर्वाद तो मिलता ही है आप पर त्रिदेवियों की कृपा भी बनी रहती है.
पितृ दोष होता है
यदि किसी वजह से आपको पितृदोष का सामना करना पड़ रहा है वह भी कलावे का दीया जलाने से दूर हो सकता है. क्योंकि, ज्योतिषचार्य के अनुसार कलावे के आखिरी हिस्से में पितरों का हिस्सा होता है. इसलिए आपको पितरों की कृपा भी मिलती है.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 16:09 IST