Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

इस पेड़ में है ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास, दवाइयों का है भंडार, इन बीमारियों से हमेशा रहेंगे दूर


जयपुर. पर्यावरण की दृष्टि से बरगद का पेड़ सबसे उपयोगी पेड़ माना जाता है. यह पेड़ सबसे अधिक समय तक ऑक्सीजन देने वाला पेड़ होता है. अन्य पेड़ों के मुकाबले इसकी उम्र सबसे अधिक होने के कारण इसे अक्षय वृक्ष भी कहां गया है. हिंदू पुराणों में बरगद को सबसे पवित्र पेड़ कहां गया है.

यह पेड़ विशाल आकार का होता है. इस की शाखाएं काफी लंबी होती है. इस पेड़ पर लाल-भूरे रंग के मध्यम आकार के गोल छोटा फल लगता है जिसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके पत्तों से निकलने वाला दूध बहुत उपयोगी होता है. वहीं बरगद औषधीय गुणों से भरपूर होता है. बरगढ़ में भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश का वास होता है. इस पेड़ की पूजा सावित्री वट पक्ष के रूप में भी की जाती है.

धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि बरगद का पेड़ सुख समृद्धि देने वाला पेड़ माना जाता है. यह पेड़ अक्सर मंदिरों में लगाया जाता है, क्योंकि बरगद का पेड़ पवित्र होता है. जैन धर्म में भी बरगद के पेड़ का महत्व है तीर्थंकर ऋषभदेव बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर तपस्या की थी. बरगद के पेड़ की छाल, जड़, फल व पत्तों के दूध का औषधिय रूप में उपयोग किया जाता है. हिंदू धर्म अनुसार बरगद के पेड़ को काटा नहीं जाता ना ही बरगद के पेड़ की लड़कियों का ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है.

ये होते हैं बरगद के पेड़ में औषधीय गुण
आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने बताया कि बरगद के पेड़ की छाल, पत्तों से निकलने वाला दूध, जड़ में औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह पेड़ खास उपयोगी होता है. इस पेड़ प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व होने से यह पेड़ औषधि गुणों से भरपूर होता है. बरगद के पेड़ का बनी औषधि पित्त, कफ और घावों के इलाज में कारगर मानी जाती है. इसके अलावा बरगद के पेड़ की छाल में मौजूद तत्व जलन, अल्सर और दर्दनाक त्वचा रोगों के इलाज में सहायक होते हैं. वहीं बरगद के पेड़ के पत्तों से निकलने वाले दूध को चोट, मोच और सूजन पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है.

रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक
बरगद के पेड़ के फल में मौजूद प्रचुर मात्रा पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पोटैशियम सोडियम के स्तर को कम करता है. इसमें मौजूद तत्व रक्तचाप को भी नियंत्रण करते हैं. इसके अलावा मधुमेह की रोकथाम के लिए बरगद को रामबाण इलाज कहा गया है. इस पेड़ से बनी औषधि के प्रयोग से मधुमेह में आराम मिलता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-banyan-tree-benefits-medicines-are-made-from-this-helpful-in-burns-ulcers-and-skin-diseases-local18-8806966.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img