Shri Balu Kesari Mandir: पुरानी दिल्ली का नाम सुनते ही खरीदारी याद आती है. घर के सामान से लेकर कपड़ों तक, हर एक चीज पुरानी दिल्ली में मिलती है. लेकिन हम आज हम आपको बताएंगे पुरानी दिल्ली के एक खास मंदिर के बारे में. यह मंदिर किनारी बाजार में है. श्री बालू केसरी जी के नाम से इस मंदिर को जाना जाता है. किनारी बाजार के पास बना यह मंदिर 100 से ज्यादा पुराना बताया जाता है.
पुरानी दिल्ली का श्री बालू केसरी मंदिर
इस मंदिर को सिद्ध मंदिर के रूप में भी पहचाना जाता है. मंदिर खासतौर पर हनुमान जी को समर्पित है. लेकिन इस मंदिर में आपको भगवान श्री राम विराजित देखने के लिए मिलेंगे. दूर-दूर लोग इस मंदिर में मन्नत मांगने के लिए पहुंचते हैं.
मंदिर है चमत्कारी
शकुंतला देवी का परिवार करीबन 5 पीढ़ियों से इस मंदिर की सेवा करता आ रहा है. उन्होंने लोकल18 को बताया कि इस मंदिर में जब हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करने के लिए बनारस से लाया जा रहा था, तो यह हनुमान जी की मूर्ति रास्ते में ही एक जगह खड़ी हो गई थी और वहां से आगे नहीं बढ़ रही थी. उनका कहना था कि फिर इस मंदिर से श्री राम भगवान की एक मूर्ति को ले जाकर हनुमान जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद हनुमान जी की मूर्ति वहां से इस मंदिर में स्थापित की गई. इसलिए इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का काफी ज्यादा महत्व है.
भक्तों का लगता है तांता
सचिन पांडे जो इस मंदिर में रोज सुबह आकर पूजा करते हैं, उनका कहना है कि उनके दादाजी के वक्त से ही उनका पूरा परिवार इस मंदिर में आता है. इस मंदिर में जो भी व्यक्ति अपने लिए कुछ मांगता है, उसे जरूर मिलता है. इसलिए इसे काफी सिद्ध मंदिर भी माना जाता है. वहीं हनुमान जी की मूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि यह मूर्ति यहां पर करीबन 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.
इसे भी पढ़ें – संतान प्राप्ति के लिए प्रसिद्ध है ये मंदिर, बस 41 दिन तक करें उपाय, इस चीज का लगाया जाता है भोग
कैसे पहुंचे इस मंदिर में
यहां पर पहुंचने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही आप किनारी बाजार की तरफ आ सकते हैं, जहां आपको यह मंदिर आराम से मिल जाएगा. यह मंदिर सुबह 6:30 बजे खुल जाता है और फिर दोपहर 12:00 बजे तक बंद हो जाता है. फिर शाम को यह मंदिर 5:00 बजे खुलता है और फिर रात 9:00 बजे तक बंद हो जाता है.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 14:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.