Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

Bajrang Baan: संकल्प लेकर करें बजरंग बाण का पाठ, हर संकट से मिलेगी मुक्ति, मंगल और शनि दोष भी होगा दूर..!


बजरंग बाण का महत्व:  बजरंग बाण बजरंगबली की भक्ति, शक्ति और ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है. कहा जाता है कि रोजाना बजरंग बाण का जाप करने से कई लाभ देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं कुंडली के मंगल दोष से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही अगर नियमित रूप से वचन बाण का पाठ किया जाए तो शत्रु, भय और रोग से छुटकारा पाया जा सकता है.

इस दिन करने से होता है लाभ : बजरंग बाण को बहुत प्रभावशाली माना गया है. जैसा की आप सभी को पता ही है हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. हर विपदा से निपटने के लिए उनकी पूजा, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का जाप लाभदायक होता हैं. खास कर अगर ये मंगलवार और शनिवार के दिन किया जाए तो और ज्यादा फायदा देखने को मिलता हैं.

यह भी पढ़ें: Mobile Number Numerology: अगर आपके मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, तो कर सकता कंगाल, जीवनसाथी रहेगा ​बीमार!

बजरंग बाण के फायदे : नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ किया जाए तो हर दुख, कष्ट और संकट से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं अगर आपको कोई शत्रु परेशान कर रहा है तो आप बजरंग बाण का पाठ करके विजय प्राप्ति करने योग बन सकते हैं. इसके लिए शुभ दिन मंगलवार और शनिवार माना जाता है. इन 2 दिनों में बजरंग बाण का पाठ पूरे मन और लगन के साथ किया जाए तो यह लाभकारी होता है. बजरंग बाण के पाठ से सभी भय से छुटकारा मिलता है. वहीं रुके हुए हर काम पूरे होते हैं. अगर आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो रही है तो आप एक महीना मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करके देखें इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा.

बजरंग बाण का पाठ करने से कई फ़ायदे होते हैं

1. मन को शांति मिलती है और एकाग्रता बढ़ती है.
2. मानसिक अव्यवस्था दूर होती है और स्पष्टता आती है.
3. आत्मविश्वास और साहस बढ़ता है.
4. नकारात्मकता दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है.
5. कुंडली के अशुभ ग्रहों के दोष दूर होते हैं.
6. शत्रुओं और विरोधियों से मुक्ति मिलती है.
7. विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
8. करियर में सफलता मिलती है.
9. गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलती है.
10. घर में वास्तुदोष दूर होता है.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!

बजरंग बाण करने के लिए उचित समय : धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बजरंग बाण का पाठ करने का सबसे सही समय रात 11 बजे से 1 बजे के बीच होता है. बजरंग बाण का पाठ करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंग बाण का पाठ शुरू करने से पहले व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. बजरंग बाण का पाठ रात्रि 11 बजे से 1 बजे के बीच करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इससे पहले एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछा लें और चौकी को पूर्व दिशा में स्थापित करें. फिर चौकी के दायीं तरफ घी का दिया जलाएं और चौकी पर ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट’ इस मंत्र को कागज पर लिखकर चौकी पर रख दें. पाठ के बाद इस मंत्र को मंदिर में स्थापित करें और उसकी विधिपूर्वक पूजा करें.

बजरंग बाण पाठ के लिए कुछ नियम

1. बजरंग बाण का पाठ मंगलवार या शनिवार से शुरू करना चाहिए.
2. पाठ के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
3. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कम से कम 41 दिनों तक लगातार पाठ करना चाहिए.
4. पाठ के दौरान लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
5. पाठ के दौरान नशे या मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-benifits-of-bajrang-baan-shani-dosh-mangal-dosh-will-be-quite-by-bajrang-baan-path-with-sankalpa-8809227.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img