Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Bhai Dooj Upay: भैया दूज पर कितने बजे है शुभ मुहर्त? ऐसे करें पूजा, इन उपायों से होगी आयु और यश में वृद्धि


Bhai Dooj Upay: वैदिक पंचांग के अनुसार दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज बनाना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को मंगल तिलक करती हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य के लिए कामना करती हैं. भैया दूज के दिन धन, आयु और यश में वृद्धि करने के लिए उपाय की ज्यादा जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की भैया दूज का पर्व बहन भाई को समर्पित पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाई का मंगल तिलक करती हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. साल 2024 में भैया दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जाएगा.

भाई दूज का शुभ मुहर्त
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि साल 2024 में भैया दूज का पर्व 3 नवंबर को होगा. 3 नवंबर के दिन शुभ मुहूर्त में बहने अपने भाई का मंगल तिलक करें जिससे उनकी आयु, यश में वृद्धि होगी. 3 नवंबर को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 से दोपहर 3:22 तक होगा. इसी बीच बहने अपने भाई का मंगल तिलक करें.

भाई दूज के दिन इस बात का रखें ख्याल
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि जब बहनें अपने भाई का मंगल तिलक करें उससे पहले आटे से एक चौक बनाएं और उसके ऊपर अपने भाई को पूर्व दिशा की ओर मुख करके खड़ा करें, इसके बाद अपने भाई का तिलक शुभ मुहूर्त में करना विशेष लाभकारी होगा. जिससे उनकी आयु और यश में वृद्धि होगी.

इसे भी पढ़ें – Bhaiya Dooj 2024: भैया दूज को लेकर खत्म हुआ सारा कन्फ्यूजन! पंडित जी ने बताई सही तारीख और शुभ मुहूर्त

यमुना में स्नान करने से मिलते हैं विशेष फल
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि भैया दूज पर यदि बहन और भाई यमुना में स्नान करें, तो उनके लिए बहुत ही शुभ होगा. यदि यमुना में स्नान करना संभव ना हो, तो घर पर स्नान करते हुए देवी यमुना के मंत्रो का जाप करने से भी शुभ फल प्राप्त होगा. पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी यमुना यमराज की बहन है और इस दिन यमराज पृथ्वी लोक पर अपनी बहन यमुना के साथ इस पर्व को मनाने के लिए आते हैं. यमुना में स्नान करने और उनके मंत्रो का जाप करना विशेष लाभकारी होता है. यह उपाय करने से धन, यश और आयु में वृद्धि होती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img