Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

आर्थिक तंगी ने कर दिया है जीना मुहाल, राहत पाने के लिए तिजोरी में रखें ये चीजें, घर में होने लगेगी बरकत..!


Money Vastu Tips: जीवन में उतार-चढ़ाव तो लगभग सभी पर आता है, किसी पर कम तो किसी पर ज्यादा. इस स्थिति में लोग पैसे-पैसे के लिए मोहताज हो जाते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं कि वो मेहनत नहीं करते हैं. इसके पीछे दोष भी हो सकते हैं. इस धन संकट से निजात पाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन तिजोरी से जुड़े कुछ वास्तु अधिक कारगर हो सकते हैं. इसलिए धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए तिजोरी के उपायों को अपनाएं. ऐसा करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर धन संकट से निपटने के लिए क्या उपाय करें? क्या है तिजोरी और धन का संबंध? किन उपायों को करने से धन संक्ट होगा दूर? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

धन-लाभ के लिए तिजोरी से जुड़े उपाय

मां लक्ष्मी की मूर्ति रखें: ज्योतिषार्य के मुताबिक, तिजोरी में धन की देवी मां लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से धन में बरकत होने लगती है.

काले तिल: तिजोरी में काले तिल को रखना भी शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि काले तिल रखने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

लाल कपड़ा: तिजोरी में छोटा सा लाल रंग के कपड़े का टुकड़ा रख दें. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से पैसों में बचत होने लगेगी.

गुलाब का फूल: तिजोरी में गुलाब का फूल भी आप रख सकते हैं. अगर तिजोरी में गुलाब का फूल रख रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि इसे कुछ दिनों के अंदर बदलते रहें.

चांदी के सिक्के: तिजोरी में चांदी के सिक्के को रखना भी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि चांदी के सिक्के रखने से पैसों की किल्लत से छुटकारा मिल जाता है.

गणपति की मूर्ति रखें: तिजोरी में भगवान गणेश जी की छोटी सी मूर्ति आप रख सकते हैं. भगवान गणेश के आशीर्वाद से धन-धान्य की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

गहने रखें: तिजोरी में सोने या चांदी के गहने जरूर रखें. मान्यताओं के अनुसार, ज्वेलरी रखने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास रहता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/7-money-vastu-tips-for-financial-crisis-keep-these-things-in-safe-to-get-relief-blessings-will-start-happening-in-the-house-8810636.html

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img