Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

सोमवार को शिव पूजा में करें ये 6 सरल उपाय, प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ, दूर कर देंगे विवाह में आ रही अड़चनें.!


Somvar Ke saral Upay: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी तरह सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है. माना जाता है कि, सोमवार का व्रत रखकर पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए भी ये व्रत रखती हैं. शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं. इसके अलावा, कुछ सरल उपाय करने से जीवन से कष्ट दूर होते हैं, साथ ही विवाह की अड़चनें भी दूर होती हैं. इन उपायों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार के 6 सरल उपाय

विवाह के योग बनेंगे: ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी बताते हैं कि, यदि आपकी शादी में कोई अड़चन, बाधा लगातार आ रही है तो इस दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएं. जल्द ही आपके घर अच्छा रिश्ता आएगा और विवाह के योग बनेंगे.

आर्थिक तंगी दूर होगी: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि आप आज के दिन आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर मछली को खिलाएं तो आर्थिक तंगी की समस्या आपके जीवन से दूर हो सकती है. धन की कमी महसूस नहीं होगी.

मनोकानाएं पूरी होंगी: अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आप सोमवार के दिन इक्कीस बेलपत्र चंदन से ओम नमः शिवाय लिखें. इसे किसी मंदिर में जाकर या फिर घर पर ही शिवलिंग पर अर्पित कर दें.

संतान की प्राप्ति होगी: यदि किसी शादीशुदा जोड़े को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो वे आज के दिन आटे से शिवलिंग बनाएं और सभी पर कम से कम ग्यारह बार जलाभिषेक अवश्य करें.

सुख-समृद्धि आएगी: आज के दिन शाम के समय आप शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर गंगाजल जरूर अर्पित करें. इस दौरान ओम नमः शिवाय का उच्चारण करते रहें. इससे भोलेनाथ सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे.

बीमारियां दूर होंगी: यदि घर में किसी की तबीयत काफी दिन से खराब है, किसी को कोई रोग हुआ है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप शिव मंदिर जाकर 101 बार जलाभिषेक करें. इस दौरान आप ‘ॐ जूं स:’ मंत्र का जाप करते रहें.

Hot this week

Karwa Chauth 2025 date। करवा चौथ 2025 मुहूर्त

Last Updated:October 01, 2025, 15:26 ISTKarwa Chauth 2025:...

Topics

Karwa Chauth 2025 date। करवा चौथ 2025 मुहूर्त

Last Updated:October 01, 2025, 15:26 ISTKarwa Chauth 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img