Chhath Puja 2024: ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर ने कहा कि छठ पूजा में पुरुष से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी रहती है. लेकिन, ज्यादातर पुरुष ही छट घर से छठ घाट तक डाला या दउरा ले जाते है. बेसक महिलाएं भी दउरा छठ घाट तक ले जा सकती है. लेकिन, महिलाए शुद्ध और पवित्र होनी चाहिए
