Thursday, October 9, 2025
23.6 C
Surat

Chhath Puja 2024 Wishes: छठ पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश, सूर्य देव और छठी मइया देंगी आशीर्वाद, सुखमय होगा जीवन


Chhath Puja 2024 Wishes In Hindi: नहाय-खाय के साथ आस्था के महापर्व छठ पूजा की आज यानी 5 नवंबर से शुरुआत हो चुकी है. यह पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. छठ के पहले दिन नहाय खाय की परंपरा होती है. चार दिन तक चलने वाली छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय से शुरू होता है, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संघ्या अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही त्योहार समाप्त होता है. आज से नहाय खाय के साथ छठ पूजा का शुभ आरंभ हो चुका है, ऐसे में हम आपको लिए कुछ कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

छठ पर्व पर दोस्तों को भेजे जाने वाले शुभकामना संदेश

महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास कण-कण में समाया
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
छठी मैया के गुण गाओ
जय छठी मैया
छठ पर्व की शुभकामनाएं

पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
छठ पर हमारी यही है शुभकामना
छठ पर्व की शुभकामनाएं

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार
जय छठी मैया
छठ पर्व की शुभकामनाएं

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पर्व की शुभकामनाएं

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार
छठ पर्व की शुभकामनाएं

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पर्व की शुभकामनाएं

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान यूं ही बनी रहे
आपकी शान छठ पूजा की शुभकामनाएं!

जब चिड़िया बाग में चहचहाती है
छठ मैया तब प्यार बरसाती है
सब के जीवन में खुशियां भर जाती है
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू…
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
शुभ छठ पूजा 2024!

छठ का पर्व सबके लिए रहे खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

लोक आस्था का महापर्व छठ की शुभकामनाएं.

लोक आस्था का महापर्व छठ की शुभकामनाएं.

कदुआ के भात से व्रत की होती है शुरुआत,
खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,
नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना,
आपकी सारी इच्छाएं सूर्य देव और छठी मइया करें पूरी यही है हमारी कामना,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
शुभ हो छठ का त्योहार!

आपके सारे सपने हो पूरे,
दिल में छुपी अभिलाषाओं को मिले नई उड़ान,
यह छठ पूजा आपके लिए रहे खास,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!

छठ का पर्व सब के लिए रहे खास,
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे
सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार,
किरणों से भर जाए आपका घर संसार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार.
छठ पूजा की शुभकामनाएं!

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह आपका नाम हो,
दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,
घर और समाज में आप करें राज,
ये कामना है मेरी आपके लिए आज,
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/happy-chhath-puja-2024-wishes-quotes-images-greeting-sms-message-whatsapp-facebook-status-photos-videos-8814155.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img