सपने में सिक्के नजर आते हैं तो यह अशुभ संकेत है. ऐसे सपने आपको भविष्य में होने वाली धनहानि का संकेत देते हैं.
Dreaming Money : सपनों की दुनिया काफी अलग होती है और इसमें दिखाई देने वाले दृश्य कई बार हमें इतना खुश कर देते हैं कि हम फूले नहीं समाते, लेकिन क्या वाकई सपने में मिली खुशी असल जीवन में कायम होती है? कुछ ऐसे ही सपने होते हैं पैसों से जुड़े, चूंकि हर कोई पैसा चाहता है ताकि वह अच्छी और लग्जरी लाइफ जी सके. ऐसे में यदि रात में कोई ऐसा सपना आता है जिसमें आपको पैसा या अपार धन मिल जाता है तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लेकिन, कई लोग ऐसे सपनों को अशुभ भी मानते हैं और कई इन्हें शुभ लेकिन, स्वप्न शास्त्र क्या कहता है आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
सपने में सिक्के का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी के सपने में सिक्के नजर आते हैं या फिर सिक्कों को खड़कते हुए देखते हैं तो यह अशुभ संकेत है. ऐसे सपने आपको भविष्य में होने वाली धनहानि का संकेत देते हैं. साथ यह दर्शाता है कि आने वाला समय आपके लिए कष्टकारी होने वाला है. ऐसे में आपको ऐसे सपने आने पर दान पुण्य जरूर करना चाहिए.
फटे पुराने नोट दिखाई देना
यदि आप अपने सपने में पुराने नोट देखते हैं या फटे हुए नोट देखते हैं तो ऐसे सपनों को भी स्वप्न शास्त्र में अशुभ सपने ही माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि ये सपने आपको संकेत देते हैं कि आने वाला समय आपके लिए सही नहीं रहने वाला है. साथ ही आपके करियर में भी आपको कई सारे उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे सपने को देखने पर किसी जरूरतमंद को उसकी ज़रूरत की चीज दान करें.
उधार देना या धन चोरी होते देखना
यदि आप कोई ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें कोई व्यक्ति आपको किसी को पैसे उधार लेते नजर आता है. या फिर कोई ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आपका धन कोई चोरी कर रहा है तो इन दोनों तरह के सपनों को बेहद शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि यह सपने आपको भविष्य में अचानक धन लाभ या बड़ी मात्रा में धन मिलने का संकेत देते हैं. ऐसे सपने आने पर आपको मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 19:03 IST