Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

दुश्मन तो छोड़ो…दोस्तों से भी मुफ्त में न लें ये 6 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर, घर में आएगी दरिद्रता!


Vastu Tips for Money: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. इसलिए वास्तु में आर्थिक स्थिति में सुधार और सुख-समृद्धि के लिए कई जरूरी नियम बताए गए हैं. इन नियमों को मानने वाले जातकों का जीवन सुखी होता है. साथ ही कारोबार या शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की मिलती है. वहीं, इन नियमों की अनदेखी करने से जीवन मुश्किलों से भर जाता है. ऐसे में जरूरी है कि वास्तु के नियमों पालन किया जाए. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र है, जिन्हें मुफ्त में किसी से नहीं लेनी चाहिए. ऐसा करने से धन संकट बढ़ता है. साथ ही, घर में अशांति का वास हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर किसी से फ्री में कौन सी चीजें नहीं लेनी चाहिए? क्या है इसके पीछे की वजह? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

ये 6 चीजें भूलकर भी न किसी को दें और न ही किसी से लें

नमक: वास्तु शास्त्र में नमक का संबंध शनि से माना गया है. माना जाता है कि किसी से मुफ्त में नमक लेकर उसका उपयोग करने से व्‍यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ता है. दूसरे से नमक लेकर उसका इस्तेमाल करने से व्यक्ति आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहता है. मुफ्त में लिए हुए नमक का इस्तेमाल करने से रोग और कर्ज की समस्या बढ़ने लगती है. इसलिए मुफ्त में नमक न लें और न ही किसी को दें.

रूमाल: फ्री में लिए गए रूमाल का इस्‍तेमाल करना परिवार में झगड़े की वजह बन सकता है. कहा जाता है कि आपने जिससे मुफ्त में रुमाल लिया, आगे चलकर उससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. साथ ही, परिवार के लोगों के बीच आपसी रिश्ते भी बिगड़ने लगते हैं. ऐसे में न तो किसी से मुफ्त में रुमाल लें और न ही किसी को दें.

लोहा: लोहे का संबंध शनि से होता है. मुफ्त में किसी से लोहा या लोहे से बने आइटम लेना अच्छा नहीं माना जाता है. माना जाता है कि घर में लोहा लाने से गरीबी, बाधाओं और तनाव का सामना करना पड़ता है. मुफ्त में लोहा इस्तेमाल करने से जीवन में एक के बाद एक समस्या आने लगती है. इससे जीवन में आर्थिक स्थिति भी प्रतिकूल होने लगती है.

सुई: मुफ्त में ली हुई सुई का इस्‍तेमाल करने से वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. मुफ्त की सुई से आर्थिक नुकसान भी होता है. इसलिए अगर आपको जरूरत हो तो सुई का इस्तेमाल खुद खरीदकर ही करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्री में मिली हुई सुई से जीवन में नकारात्मकता आती है.

तेल: वास्तु के मुताबिक, किसी से फ्री में तेल नहीं लेना चाहिए. ऐसा करने से आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. साथ ही, आर्थिक नुकसान हो सकता है. मुफ्त में तेल लेने का नकारात्मक प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. दरअसल, तेल का भी संबंध शनि देव से ही है.

पर्स: वास्तु के अनुसार, जब हम पर्स उपहार के तौर पर देते हैं तो स व्यक्ति के पास हमारे धन से जुड़े योग-संयोग भी ट्रांसफर हो सकती है. पर्स हमारी आर्थिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में हमारे पास जो धन आने वाला होता है वह पर्स में उपहार देने से उस व्यक्ति के पास चला जाता है, जिसके द्वारा पर्स हमें मिला है.

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img