Wednesday, September 24, 2025
24.9 C
Surat

पत्ते, छाल, बीज और जड़…इस पेड़ ही हर एक चीज है संजीवनी बूटी, पथरी से लेकर डायबिटीज को करे ठीक


Ashoka Tree Ke Fayde in Hindi: हर जगह आसानी से दिखाई देने वाले अद्भुत पेड़ के औषधीय गुणों के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. साधारण तौर पर इसे शो पीस या छांव के लिए उपयोग में लाया जाता है, लेकिन इसके फायदों के बारे में बात करें तो शायद आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, अनेक बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कामयाब इस पेड़ का छाल, बीज, तना, जड़ और पत्तियां किसी संजीवनी से कम नहीं है. बशर्ते इसका सेवन बीमारियों के हिसाब से अलग-अलग तरीके से किया जाता है.

एक्सपर्ट ने कही ये बात
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की सात साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा, ‘अशोक के पेड़ का आयुर्वेद में विस्तृत वर्णन किया गया है. यह अनेक रोगों से छुटकारा दिलाने कामयाब सिद्ध होता है. आयुर्वेद में इसका छाल, पत्ता, फूल और बीज यानी सब कुछ औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.’

सांस की दिक्कत से मिलेगी राहत
सांस लेने में अगर समस्या आ रही है तो अशोक के बीज चूर्ण का सेवन किया जा सकता है. काफी लाभकारी होता है. बच्चों में उल्टी की समस्या बहुत साधारण होती है. अशोक के फूलों को जल में पीसकर स्तन पर लेप कर दूध पिलाने से शिशुओं में उल्टी की समस्या दूर होती है.

बवासीर और पथरी में लाभ
इसके छाल या फूल को पानी में पीसकर पीने से पुराने से पुराने बवासीर में काफी लाभ मिलता है. अशोक के बीज को पानी में पीसकर दो चम्मच पीने से किडनी में पथरी से होने वाले असहनीय दर्द से राहत दिलाता है.

महिलाओं की समस्याएं भी करता है ठीक
15 से 20 ML अशोक के छाल का काढ़ा दूध में मिलाकर सुबह और शाम सेवन करने से सफेद पानी या रक्त-प्रदर जैसी समस्या से निजात मिलती है.

इसे भी पढ़ें – 300 साल पुराना है यह अनोखा मंदिर, 500 फिट ऊंचाई पर स्थित, चमत्कारी है यहां की भभूत!

20 या 25 ML अशोकारिष्ट भोजन करने के बाद रोज पीने से प्रमेह, डायबिटीज, शोथ, सूजन, रक्त प्रदर, बुखार, रक्तपित्त,खूनी बवासीर जैसे तमाम रोगों में बेहद लाभकारी और गुणकारी है. अशोक की छाल चर्म रोगों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके छाल के रस में सरसों को पीसकर उबटन के रूप में त्वचा पर लगाने से काफी लाभ मिलता है.

दिमाग तेज करने में भी मददगार
उम्र के हिसाब से याददाश्त भी कमजोर होने लगती है. अशोक की छाल और ब्राह्मी चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर दूध के साथ रोज सुबह और शाम पीने से बुद्धि तेज होती है. इसके अलावा यह शरीर के अंदर होने वाली अनेक बीमारियों को दूर करने में कामयाब सिद्ध हो सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ashoka-tree-benefits-nutrition-medicinal-uses-treats-stone-diabetes-local18-8829237.html

Hot this week

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img