Religious Place in UP: उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कस्बे में स्थित 250 साल पुराना बाबा काले सिंह मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से बाबा काले सिंह के दरबार में अपनी मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. (रिपोर्टः आशीष त्यागी/ बागपत)
