Garlic Health Benefits: सर्दियों का मौसम सेहत के लिए बेहद चैलेंजिंग होता है. इस मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचना काफी मुश्किल हो जाता है. बड़ी संख्या में लोग सर्दी की शुरुआत होते ही बीमार हो जाते हैं. ऐसे में कुछ देसी उपाय सर्दी में होने वाली परेशानियों से बचाने में बेहद कारगर हो सकते हैं. ठंड के मौसम में अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने की जरूरत होती है और यह काम करने में लहसुन (Garlic) बेहद असरदार हो सकता है. लहसुन खाने का स्वाद बढ़ाता है और सर्दियों में आपको स्वस्थ रखने में मदद करता है.
क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक सर्दियों में फ्लू और जुकाम जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. लहसुन के सेवन से शरीर में ताजगी बनी रहती है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. नियमित रूप से लहसुन का सेवन करने से सर्दियों में बीमारियों का जोखिम कम होता है. लहसुन एक प्राकृतिक गर्म खाद्य पदार्थ है, जो शरीर के तापमान को बनाए रखने में मदद करता है. सर्दियों में अक्सर शरीर ठंडा हो जाता है, और लहसुन का सेवन शरीर को गर्म रखता है.
लहसुन खाने से शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, जिससे शरीर को अंदर से गर्मी मिलती है. लहसुन का गर्म प्रभाव सर्दियों के ठंडे मौसम में विशेष रूप से लाभकारी होता है. सर्दियों में धुंध और ठंड के कारण सांस संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. लहसुन का सेवन इन समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने और श्वसन नलिकाओं को खोलने में मदद करते हैं. इसके अलावा लहसुन का गर्म पानी या लहसुन की चाय पीने से गले में राहत मिलती है और खांसी में कमी आती है.
लहसुन का नियमित सेवन करना दिल की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने, कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और खून के थक्के बनने से रोकने में मदद करता है. सर्दियों में हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में लहसुन खाना बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण हार्ट को स्वस्थ रखते हैं और ब्लड फ्लो को सुधारते हैं. लहसुन मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है, जिससे वजन नियंत्रण में रहता है. यह शरीर में फैट जमा होने की प्रक्रिया को धीमा करता है और भूख को नियंत्रित करने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें- जवानी में रोज रात को करें यह काम, मौज में कटेगा बुढ़ापा ! वैज्ञानिकों ने खोज लिया आसान तरीका
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 17:38 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-white-thing-is-miracle-for-health-in-winter-season-boost-immunity-prevent-flu-garlic-amazing-benefits-8830211.html