Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

Dev Diwali 2024: काशी विश्वनाथ के आंगन में भी दिखेगी देव दिवाली की  छटा, जलाए जाएंगे 17 लाख दीये, ये है तैयारी


वाराणसी: बनारस की देव दिवाली बेहद खास होती है. इस बार देव दिवाली पर काशी के घाटों पर 17 लाख दीपों की असंख्य माला जलेगी. घाटों के अलावा नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के आंगन में भी इस उत्सव की अद्भुत छटा दिखाई देगी. इसको लेकर धाम में तैयारियां जोरों पर हैं. रंग बिरंगे लाइट्स के साथ देशी-विदेशी फूलों से धाम को सजाया जा रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि इस बार देव दिवाली पर काशी विश्वनाथ के मुख्य परिसर से लेकर गंग द्वार तक पूरे धाम को फूलों से सजाया जा रहा है. इसमें देशी और विदेशी फूलों का प्रयोग किया जा रहा है. बता दें कि धाम को सजाने के लिए फूलों को कोलकाता और दूसरे बड़े शहरों से भी मंगाया गया है.

इसके अलावा धाम के अलग-अलग भवनों को खूबसूरत रंग बिरंगे लाइट्स से सजाया जाएगा. देव दिवाली की शाम ललिता घाट के अलावा धाम क्षेत्र में 25 हजार दीप जलेंगे. इतना ही नहीं काशी विश्वनाथ के सामने गंगा उस पार इंटरनेशनल फॉयर क्रैकर शो का आयोजन भी होगा. यह शो भगवान शिव के थीम पर आधारित होगा. इस शो में करीब 15 मिनट तक आसमान खूबसूरत रंग बिरंगे रोशनी से जगमग होगा.

5 लाख भक्तों के आने का अनुमान

देव दिवाली पर काशी विश्वनाथ धाम में लाखों भक्तों के आने का अनुमान है. 14 नवंबर से 15 नवंबर की शाम तक धाम में करीब 5 लाख भक्तों मत्था टेक सकते हैं. मंदिर प्रशासन इसी के हिसाब से तैयारियों में जुटा हुआ है. बता दें कि भीड़ बढ़ने पर मंदिर में सिर्फ झांकी दर्शन की व्यवस्था होगी.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:11 IST

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img