समस्तीपुर : सनई के फूल का साग सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है और खासतौर पर यह कब्ज संबंधित समस्याओं को दूर करने में सहायक है. अगर आपको पेट संबंधी परेशानियां जैसे कब्ज की समस्या रहती है, तो सनई के फूल का साग आपके लिए एक प्राकृतिक उपाय हो सकता है. इसके अलावा, सनई के फूल का साग त्वचा की खुजली और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं में भी आराम देता है.
आयुर्वेद में सनई के फूल को एक प्रभावी इलाज माना जाता है, जो आंतों के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है. इसके सेवन से न केवल पाचन तंत्र बेहतर होता है, बल्कि शरीर में पोषण भी पहुंचता है. सनई के फूल और पौधे का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. खासकर इसके फूल को सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी है.
सनई के फूल में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है. यह फूल खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो पोषण की कमी से जूझ रहे हैं. इसलिए, यदि आप कब्ज या पाचन समस्याओं से परेशान हैं, तो सनई के फूल का साग अपने आहार में शामिल करें और इसके स्वास्थ्य लाभों का अनुभव करें.
सनई के फूल का साग है सेहत के लिए वरदान
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी और आयुर्वेदाचार्य, बालेश्वर शर्मा ने सनई के फूल के साग के स्वास्थ्य लाभों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सनई का फूल शरीर के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है, खासकर कब्ज और खुजली से संबंधित समस्याओं में. आयुर्वेदाचार्य शर्मा ने कहा, ‘सनई के फूल का साग खाने से कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याओं में त्वरित राहत मिलती है. इस साग में भरपूर फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है और आंतों को साफ रखने में मदद करता है.’
सनई का फूल शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने का काम करता है, जिससे समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है. उन्होंने यह भी बताया कि सनई के फूल में सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण खनिज मौजूद होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करने, रक्तचाप को नियंत्रित करने और शरीर के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है. इस प्रकार, आयुर्वेदाचार्य के अनुसार सनई का फूल न केवल कब्ज और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए एक प्रभावी इलाज है, बल्कि यह समग्र स्वास्थ्य के लिए भी एक प्राकृतिक वरदान साबित हो सकता है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 09:37 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sanai-saag-relieves-constipation-strengthens-bones-and-digestion-know-how-to-consume-from-ayurveda-expert-local18-8830799.html