दिल्ली: दिल्ली में स्थित ‘कला कैफे’ अब एक नए ट्रेंड के रूप में उभरकर सामने आया है, जहां लोग सिर्फ स्वादिष्ट खाना ही नहीं, बल्कि एक शानदार अनुभव भी पा सकते हैं. यह कैफे अपने फाइव स्टार-लेवल के वातावरण और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए खासा मशहूर हो रहा है और सबसे खास बात यह है कि यहां का भोजन आपको महज 400 रुपये में मिलेगा, जो कि दिल्ली जैसे महंगे शहर में एक बेहतरीन ऑफर है.
खूबसूरत है इंटीरियर
कला कैफे का इंटीरियर डिजाइन इतना शानदार है कि आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी लग्जरी होटल के रेस्टोरेंट में बैठे हैं. इस कैफे में खूबसूरत लाइटिंग, आरामदायक सीटिंग और एक शांतिपूर्ण वातावरण है, जो हर किसी को आकर्षित करता है. यहां के मेन्यू में आपको भारतीय, चायनीज, इटैलियन और वेस्टर्न फूड के शानदार विकल्प मिलते हैं, जिन्हें बड़े ही प्यार और मेहनत से तैयार किया जाता है.
स्वाद बेहतरीन, कीमत सामान्य
कला कैफे में जो खास बात है, वह यह है कि यहां की हर डिश फाइव स्टार होटलों के स्तर की होती है, लेकिन उसकी कीमत सामान्य है. उदाहरण के लिए, यहां के मशहूर पिज्जा, बर्गर और सूप्स आपको सिर्फ 400 रुपये में मिल जाते हैं. इसके अलाव अगर आप कुछ विशेष अनुभव करना चाहते हैं, तो यहां की सिग्नेचर डिशेज जैसे ‘कला बर्गर’ और ‘हॉट चॉकलेट पैनकेक’ ट्राय कर सकते हैं, ये आपको लाजवाब स्वाद देंगे.
कस्टमर सर्विस बढ़िया है
कला कैफे की एक और विशेषता है इसकी ग्राहक सेवा. यहां के कर्मचारी न केवल विनम्र होते हैं, बल्कि वे आपको ऐसा महसूस कराते हैं जैसे आप किसी उच्चतम स्थान पर बैठकर भोजन कर रहे हों. कुल मिलाकर, अगर आप दिल्ली में किसी ऐसे कैफे की तलाश में हैं, जो फाइव स्टार जैसा अनुभव और स्वादिष्ट खाना दे, तो कला कैफे एक बेहतरीन विकल्प है. यहां आप बिना ज्यादा खर्च किए स्वाद का पूरा आनंद ले सकते हैं. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन पटेल चौक पड़ेगा.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 14:35 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/delhi/east-delhi-kala-cafe-famous-for-high-grade-food-and-average-pricing-good-customer-service-local18-8828974.html