Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

Airport: अचानक रनवे पर नजर आना हुआ बंद, थम गई इन दो एयरपोर्ट की रफ्तार, जयपुर डायवर्ट की गई कई फ्लाइट


Flight Diversion: सर्दियों की दस्‍तक के साथ कोहरे का कहर अब एयरपोर्ट पर नजर आना शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह देश के दो प्रमुख एयरपोर्ट पर छाए घने कोहरे की वजह से रनवे पर कुछ भी नजर आना बंद हो गया. नतीजतन, कुछ समय के लिए इन दोनों एयरपोर्ट से प्‍लेन की आवाजाही धम गई. साथ ही, इन एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रही करीब आधा दर्जन फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया. इन एयरपोर्ट से लंबे इंतजार के बाद फ्लाइट्स की आवाजाही एक बार फिर शुरू हो सकी.

दरअसल, बुधवार को जहां कोहरे के कहर की वजह से दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही कुछ समय के लिए थम गई थी, उसी तरह आज यानी शुक्रवार को यह नजारा लखनऊ और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बना हुआ था. दोनों एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से रनवे विजबिलिटी रेंज (आरवीआर) मानक से नीचे गया, जिसके चलते जहां टेकऑफ के लिए तैयार फ्लाइट्स को होल्‍ड कर दिया गया, वहीं लैंडिंग की इजाजत मांग रही फ्लाइट को गो अराउंड के लिए बोल दिया गया.

जयपुर के लिए डाइवर्ट हुई पांच फ्लाइट्स
लंबे इंतजार के बाद भी जब आवीआर में सुधार नहीं आया तो फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना शुरू कर दिया. बेंगलुरु और हैदराबाद से लखनऊ पहुंची दो फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. वहीं जयपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई फ्लाइट को वापस जयपुर भेज दिया गया. वहीं, बेंगलुरु और पुणे से चंडीगढ़ पहुंच रही दो फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार लखनऊ और चंडीगढ से सुबह 7:20 से 8:40 के बीच पांच फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट डाइवर्ट किया गया था. फिलहाल, इन सभी एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन सामान्‍य हो चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 09:55 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/due-to-heavy-fog-runway-suddenly-invisible-many-flights-diverted-to-jaipur-from-lucknow-and-chandigarh-airports-8835125.html

Hot this week

Topics

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img