Sunday, November 9, 2025
20 C
Surat

आए दिन सास-बहू के बीच होती है तू-तू मैं-मैं, 3 अचूक उपाय से रिश्तों में आएगी मिठास, तुरंत दिखेगा असर


Saas Bahu Ke Rishte Majboot Karne Ke Upay : सास और बहू का रिश्ता खास होता है, कई घरों में दोनों ही एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और उनके बीच काफी प्यार भी होता है. चूंकि, यह रिश्ता काफी नाजुक होता है इसलिए इसमें दरार भी जल्दी आती है और यही कारण है कि सास-बहू के बीच अच्छे रिश्ते कम और दोनों के बीच खटास वाले रिश्ते अधिकांश घरों में दिखाई पड़ते हैं. सास-बहू के बीच होने वाली तू-तू मैं-मैं से परिवार के बाकी सदस्य भी परेशान हो जाते हैं. यदि आपके घर में भी यह स्थिति है तो आपको ज्योतिष के कुछ उपाय आजमाना चाहिए. इनसे दोनों के रिश्तों में बनी खटास को कुछ हद तक कम किया जा सकता है और दोनों के बीच मधुर रिश्ते बनाए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से…

1. सकारात्मक माहौल के लिए उपाय
यदि घर में सास-बहू के बीच लगातार बहस होती है और बहू इस संबंध को अच्छा बनाना चाहती है तो इसके लिए आपको हलवा बनाकर वितरित करना होगा. ध्यान रहे हलवा सूजी का होना चाहिए और मंगलवार के दिन मंदिर के बाहर बैठ लोगों को यह हलवा वितरित करना है. इसके अलावा सास और बहू दोनों को ही चांदी की चेन गले में पहनना चाहिए. ऐसा करने से आपके बीच रिश्तों में मधुरता आएगी.

2. रिश्तों को मजबूती देने के लिए उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप चाहती हैं कि घर में शांति रहे और सास-बहू का रिश्ता अच्छा बने तो इसके लिए सफाई भी महत्वपूर्ण है. आपको सास-बहू के रिश्ते को मजबूत करने के लिए सूर्योदय से पहले घर में झाडू लगाकर कचरे को बाहर करना होगा. इसके अलावा बहू को हर रोज जल में गुड़ मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इस उपाये को करने से आपके बीच रिश्तों में मधुरता आएगी.

3. सुख वैभव की प्राप्ति के लिए उपाय
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में शांति रहने के साथ ही सुख वैभव भी आए तो घर की बहू को वैभव लक्ष्मी का पूजन जरूर करना चाहिए. आपको शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी को 12 लाल और 12 हरी कांच की चूड़ियां अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा आपको इस दिन केसर युक्त खीर का भोग भी माता को लगाना चाहिए और इसके बाद सबसे पहले यह भोग अपनी सास को दें और आशीर्वाद लें. ऐसा करने से आपके आपसी रिश्ते मजबूत होंगे और सुख वैभव की प्राप्ति होगी.

FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:15 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/astro-tips-to-improve-mother-in-law-and-daughter-in-law-relationship-saas-bahu-ke-rishte-ko-majboot-karne-ke-jyotish-upay-8862602.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 10 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 10, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Dhaba style fry hari mirch recipe dhaba style green chili fry

Last Updated:November 09, 2025, 22:38 ISTDhaba style green...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img