Tuesday, November 18, 2025
30 C
Surat

गर्म तवे पर रोटी सेकने से पहले डाल दें ये सफेद चीज, घर की नेगेटिव एनर्जी होगी दूर, खाली तिजोरी में भरने लगेगा पैसा!


Garam tawe par namak dalne se kya hota hai: रोटी बनाने के लिए हर दिन आप तवे का इस्तेमाल करते होंगे. बिना तवे के रोटी नहीं बन सकती है. अक्सर लोग तवे का इस्तेमाल करने के बाद उसे चूल्हे पर भी जूझा छोड़ देते हैं या फिर उल्टा रख देते हैं. ऐसा करना अशुभ होता है. लेकिन, तवे से जुड़ा एक उपाय आपके घर के लिए शुभ हो सकता है. यह उपाय है गर्म तवे पर नमक डालने का. जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार, गर्म तवे पर थोड़ा सा नमक छिड़क देने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. तो चलिए जानते हैं तवे पर नमक डालने से और क्या फायदे होते हैं.

गर्म तवे पर नमक छिड़कने के फायदे

– वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप गर्म तवे पर सफेद नमक छिड़कते हैं तो इससे जीवन में आ रही बाधाएं, परेशानियां दूर होती हैं. जीवन में सभी कार्यों में सफलता हासिल होने लगती है.

– घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है. जल्द ही आपको कोई धन लाभ हो सकता है.

– तवे पर नमक डालने से शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनी रहती है. लाइफ पार्टनर से रिश्ता मधुर बना रहता है. प्रेम निरंतर बढ़ता जाता है.

– आपको बता दें कि गर्म तवे पर नमक डालने से घर के सदस्य स्वस्थ रहते हैं. रोगों से मुक्त रहते हैं. घर के वातावरण में व्याप्त हानिकारक तत्व, कीटाणुओं का नाश होता है.

– ये काम आप जब रोटी बनाएं तो उससे पहले करें. जब तवा गर्म हो तो आप थोड़ा सा नमक डाल दें. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

– रोटी बनाने के बाद तवे को गैस पर गंदा ना छोड़ें. इसे साफ करके ही रखें.

– तवे पर लगी गंदगी को नुकीली चीज जैसे चाकू से न खुरच कर हटाएं.

– तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. तवा गर्म है तो डायरेक्ट पानी न डालें. इसे अशुभ माना जाता है.

तवे पर नमक कैसे रखना चाहिए?
तवा जब गर्म हो जाए तो उस पर नमक डालें. इसमें कोई भी दूसरा मसाला न डालें. नमक डालने के बाद इसे कपड़े से घुमाएं. जब नमक का रंग बदल जाए या भूरा दिखने लगे तो आप नमक को तवे से हटा दें. अब आप रोटी बनाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट जरूर खाएं ये 1 फल, सप्ताह भर से पेट में सड़ रही गंदगी होगी साफ, दिन भर रहेंगे ऊर्जावान, जानें 5 बड़े फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/is-it-auspicious-or-inauspicious-to-sprinkle-salt-on-hot-tawa-brings-money-garam-tawe-pe-namak-chhidakna-shubh-ya-ashubh-aur-fayde-in-hindi-8858484.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img