देवघर. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप काम पूरा होने वाला होता है और बीच में किसी कारण अटक जाता है. कई तरह की समस्या उत्पन्न होने लगती है. व्यापार में भी लगातार नुकसान हो रहा हो तो शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं. क्योंकि शनिवार और मंगलवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है. सप्ताह के सभी दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित रहते हैं. वहीं शनिवार का दिन भगवान शनि और बजरंगबली को समर्पित है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करते हैं तो सभी संकट समाप्त हो जाएंगे.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने Bharat.one को बताया कि अगर आपका बना बनाया काम बिगड़ जा रहा है. कोई महत्वपूर्ण कार्य अटक जा रहा है या फिर व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा हो तो शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय करके परेशानियां दूर की जा सकती हैं और जीवन में सुख समृद्धि पा सकते हैं, शनिवार के दिन शनिदेवता की पूजा आराधना करने से वह बेहद प्रश्नन होते हैं. इससे उनके अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है.
क्या करें शनिवार के दिन उपाय
शनिवार के दिन करें दान: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि हर शनिवार के दिन काला चना, उड़द की दाल, काला तिल किसी को दान अवश्य करनी चाहिए इससे मनुष्य के जीवन में शांति मिलती है.
बजरंगबान का करें पाठ: शनिवार के दिन अगर बजरंगबली की पूजा आराधना कर बजरंग बाण का पाठ करें और चोला चढ़ाएं तो भगवान बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार के संकट समाप्त कर देते हैं. क्योंकि बजरंगबली को संकट मोचन भी कहा जाता है.
शनि मंदिर में तिल के तेल का जलाएं दीपक : हर शनिवार के दिन भगवान शनि के ऊपर सरसों का तेल अर्पण करें और संध्या के वक्त तिल के तेल का दिया अवश्य जलाना चाहिए. इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है. उसके बाद हर अधूरे कार्य पूर्ण होते हैं. व्यापार में भी आर्थिक उन्नति होती है.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 10:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







