Saturday, November 15, 2025
30 C
Surat

हजारों लोगों के बाल झड़ने का कारण है यह इंफेक्शन, कहीं आप तो शिकार नहीं,गंजेपन का स्थायी खतरा


Fungus can Cause of Hair Loss: डर्मेटोलॉजिस्ट ने चेतावनी दी है कि स्किन में होने वाले इंफेक्शन से बाल झड़ने लग सकते हैं और इस कारण स्थायी रूप से आपके गंजे होने का खतरा भी बढ़ जाता है. स्किन पर जब किसी प्रकार का इंफेक्शन होता है तो यह बालों की जड़ों और उनकी ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है जिसके कारण बाल झड़ने लग सकते हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक आजक फंगल इंफेक्शन के कारण अधिकांश लोग आजकल बाल झड़ने के शिकार हो रहे हैं. इसे आमतौर स्कैल्प रिंगवर्म कहा जाता है. यह बालों के झड़ने का एक सामान्य कारण है. यह इंफेक्शन स्कैल्प पर बालों की जड़ों को प्रभावित करता है और बालों के झड़ने की स्थिति पैदा करता है. यह इंफेक्शन सीधे बालों की जड़ों और स्कैल्प को प्रभावित करता है. यदि आपको स्कैल्प पर किसी प्रकार के इंफेक्शन के लक्षण दिख रहे हैं जैसे खुजली, जलन, पपड़ी, घाव या बालों का झड़ना तो आपको तुरंत एक डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए ताकि सही उपचार किया जा सके और बालों की ग्रोथ को रोका जा सके.

सैलून में इंफेक्शन का प्रसार 
डेली मेल की रिपोर्ट में स्किन इंफेक्शन एक से दूसरे में फैल रहा है और यह खासकर सैलून से आ रहा है. सैलून में पहले से इंफेक्शन वाला व्यक्ति जब बाल कटवाने जाते हैं तो कारगीर उसके स्किन को टच करता है. इससे कारीगर के हाथ में रिंग वर्म आ जाता है और फिर वही कारीगर जब किसी दूसरे का बाल काटते हैं तो उसे भी फैला देता है. ब्रिटेन में आजकल यह बीमारी तेजी से फैलने लगी है. कहा जा रहा है कि सैलून उपर से देखने में तो बहुत अच्छा दिखता है लेकिन यहां इस्तेमाल में आने वाले कंघी, कैची या अन्य उपकरणों में फंगल भरे पड़े रहते हैं. वहीं इन चीजों को सही से डिसइंफेक्ट भी नहीं किया जा रहा है. इस कारण इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है.

इंफेक्शन क लक्षण क्या हैं
जब आप सैलून से इस इंफेक्शन को लेकर आते हैं तो और रिंग वर्म का इंफेक्शन होगा तो सबसे पहले गर्दन के आसपास आपको खुजली होनी शुरू होगी. इसके बाद वहां चकते होने शुरू हो जाएंगे. यहां का रंग लाल होने लगेगा. अगर स्किन का कलर व्हाइट है तो लाल और डार्क है ब्राउन, ब्लैक या ग्रे रंग का हो जाएगी. अब इसके साथ बाल भी झड़ने लगते हैं. लंदन के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. इमा एमोओफो बताती हैं कि कभी-कभी इस इंफेक्शन के कारण सूजे हुए एरिया में दर्द होने लगता है. इसे केरियोन टीनिया कैपिटिस कहा जाता है. उन्होंने बताया कि टिकटॉक पर करीब 21 हजार लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि इस इंफेक्शन के कारण उनके बाल झड़ने लगते हैं.

कैसे सही करें इसे
डॉ. इमा ने बताया कि मुश्किल यह है कि अधिकांश लोग इसे क्रीम से ठीक करने की कोशिश करते हैं लेकिन इससे यह ठीक नहीं होता है. कुछ दिन यह कम हो जाता है लेकिन बाद में फिर से हो जाता है. ऐसे में इसके लिए आपको डॉक्टर से दिखाना होगा. डॉक्टर टैबलेट के माध्यम से इस बीमारी को ठीक करने की कोशिश करते हैं. अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया तो स्थायी रूप से आप के बाल गायब हो सकते हैं. यानी इससे गंजापन भी आ सकता है. वहीं अगर सैलून जाए तो यह देखें कि कारीगर ने कंघी, कैंची और अन्य चीजों को 15 मिनट तक डिसइंफेक्ट किया है या नहीं. इसके बाद हाथों में गलव्स लगाया है नहीं.

इसे भी पढ़ें-महिलाओं को पेशाब की क्यों होती हैं इतनी दिक्कतें, कैसे इससे निपटा जाए, डॉक्टर से ही समझ लीजिए सारी बात

इसे भी पढ़ें-पेट की चर्बी को करना है खलास तो प्रोटीन से भरे इन 5 फूड को खाना शुरू कर दें, महीने के अंदर दिखेगा फर्क, कम मेहनत ज्यादा फायदा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-skin-fungus-may-cause-of-permanent-hair-loss-dermatologist-warn-8867056.html

Hot this week

Topics

Jupiter in 1st House। बृहस्पति पहले भाव के फल

Jupiter In 1st House: ज्योतिष में बृहस्पति को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img