Wednesday, November 12, 2025
19.4 C
Surat

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के पहले वर्षगांठ के लिए जोधपुर से फिर पहुंचा 200 किलो घी, जानें क्या है बड़ी वजह



अयोध्या: प्रभु राम के विराजमान होने के एक साल बाद अयोध्या में एक बार फिर महा उत्सव की तैयारी चल रही है. बालक राम के पहले वर्षगांठ को जहां राम मंदिर ट्रस्ट तीन दिनों तक मनाएगा. वहीं, तीन दिनों में यज्ञ अनुष्ठान और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे. इस कड़ी में अयोध्या में होने वाले प्रभु राम के पहले वर्षगांठ को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

देश विदेश के भक्त भी अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ ना कुछ समर्पित भी कर रहे हैं. इस कड़ी में एक बार फिर राजस्थान के जोधपुर से लगभग 2 कुंतल से ज्यादा घी प्रभु राम को अखंड ज्योति जलाने के लिए समर्पित किया गया है. इतना ही नहीं इस घी का इस्तेमाल प्रभु राम के पहले वर्षगांठ में होने वाले यज्ञ अनुष्ठान में भी किया जाएगा.

जोधपुर से आया 2 कुंतल घी

बता दें कि राजस्थान के जोधपुर के ओम श्री श्री महर्षि सांदीपनि राम धर्म गौशाला के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी लगभग 6 कुंतल घी अयोध्या पहुंचा था, जिसके बाद प्रभु राम की पहली वर्षगांठ पर भी लगभग 2 कुंतल घी आज धर्मनगरी अयोध्या पहुंचा. जहां गौशाला के संरक्षक संदीपनी जी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित किया है.

महर्षि सांदीपनि जी महाराज बोले

जोधपुर से अयोध्या पहुंचे श्री श्री महर्षि सांदीपनि जी महाराज ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी उन्होंने 600 किलोग्राम घी लाए थे. अब प्रभु राम को राम मंदिर में एक साल विराजमान होने को हो गए हैं, तो उसी को देखते हुए अयोध्या में 11 जनवरी को प्रभु राम का वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, उसमें पूजा पाठ के साथ यज्ञ होगा. साथ ही प्रभु राम की अखंड ज्योति भी जलाई जाती है. इसी उद्देश्य के साथ एक बार फिर उन्होंने 200 किलोग्राम घी राजस्थान से लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. इस घी को उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत को समर्पित किया है.

गौशाला से आया है घी

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि प्रभु राम के प्रति देश भर के भक्तों के अंदर श्रद्धा है. उन्हें श्रद्धा को देखते हुए महाराज श्री ने प्राण प्रतिष्ठा में भी घी लेकर आए थे. अपनी गौशाला से और एक बार फिर वह घी लेकर आए हैं. यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img