
अल्मोड़ा: आप में से हर किसी ने हॉट कॉफी और नॉर्मल कॉफी तो खूब पी होगी. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही कॉफी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पीकर आप भी इसकी और खींचे चले आएंगे. यहां पर आपको एक नहीं बल्कि 8 प्रकार की अलग-अलग कॉफी पीने के लिए मिल जाती है. कॉफी आपको कप या फिर गिलास में नहीं बल्कि कुल्हड़ में दी जाती है. अल्मोड़ा के पशु चिकित्सालय के पास स्थित है.
यहां कैफे पर आपको कुल्हड़ वाली चाय-कॉफी पीने के लिए लोग बड़ी दूर-दूर से आते हैं. शाम के वक्त काफी भीड़ भी यहां पर देखने को मिलती है. सबसे ज्यादा युवा वर्ग यहां पर आता है, जो भी एक बार यहां की कॉफी पी लेता है. वह बार-बार यहां पर आता है.
कॉफी के मिलते हैं अलग-अलग फ्लेवर
वहीं, स्थानीय निवासी गौरव भंडारी ने बताया कि जबसे यह कैफे खुला है. तबसे वह यहां पर लगातार आते हैं. अल्मोड़ा की एकमात्र ऐसी दुकान है, जहां पर कुल्हड़ में कॉफी और चाय पीने के लिए मिलती है. इसके अलावा यहां पर आपको एक नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार के फ्लेवर में कॉफी पीने के लिए मिलती है और उनका सबसे पसंदीदा फ्लेवर चॉकलेट कॉफी है, जिसे पीने के लिए वह यहां पर आते हैं. जो अभी तक यहां पर नहीं आ पाए हैं. उनके लिए वह ये संदेश देते हैं कि वह एक बार जरूर यहां की कॉफी-चाय पीने आते हैं.
कॉफी को लेकर दुकानदार ने बताया
दुकानदार हिमांशु ने बताया कि उन्हें इसका काम करते हुए 3 साल हो चुके हैं. कुल्हड़ वाली कॉफी की अलग-अलग वैरायटी यहां पर रखी गई है, जिसमें हॉट कॉफी, नॉर्मल कॉफी, चॉकलेट कॉफी, बियर, व्हिस्की, रम, जैक डेनियल, वोडका कॉफी आदि कॉफी पीने के लिए मिल जाती है, जिसे पीने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पर आते भी हैं. इसके अलावा यहां पर युवा वर्ग के साथ-साथ बड़े लोग यहां पर आते हैं.
कुल्हड़ वाली कॉफी है बहुत फेमस
आपको बता दें कि यहां कैफे में कुल्हड़ वाली स्मॉल कॉफी 20 रुपए, मीडियम 40 रुपए और बड़ी कॉफी 70 रुपए में दी जाती है. जहां कुल्हड़ वाली चाय पीने वालों की भीड़ लगी रहती है.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 09:15 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-uttarakhand-tea-coffee-famous-cafe-beer-and-whiskey-kulhad-coffee-8-varieties-food-almora-local18-8869109.html







