Thursday, December 11, 2025
30 C
Surat

Mental Peace: बेवजह मूड रहता है खराब? दिमाग को सुकून दिलाने के लिए अपनाएं ये 5 वास्तु उपाय, चैन से कटेगी जिंदगी



Vastu Tips For Mental Peace: कई लोगों में ऑफिस, घर, फैमिली से जुड़ी तमाम तरह की बातें अक्सर दिमाग में चलती रहती हैं. अगर ऐसा कभी- कभी होता है तो ठीक है. लेकिन, अगर आप पूरा दिन किसी बात को सोचते रहते हैं तो ये आदत आपको परेशान कर सकती है. क्योंकि, कई बार जिंदगी में सब कुछ सही रहने के बावजूद भी मन को सुकून नहीं मिलता और तनाव महसूस होता है. ज्यादा स्ट्रेस की वजह से कुछ लोग मानसिक तौर पर बीमार हो जाते हैं. इससे निजात पाने के लिए कुछ वास्तु टिप्स आपके काम आ सकते हैं. इन खास उपायों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

दिमाग को सुकून दिलाएंगे ये खास वास्तु उपाय

इस दिशा में न रखें कूड़ेदान: ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र के मुताबिक, मानसिक सुकून पाने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लाल, गुलाबी रंग के शेड्स, कूड़ेदान और पुराने अखबारों को न रखें. ऐसा करने से दिमाग में अशांति पैदा होती है.

इस दिशा में स्वस्तिक लगाएं: यदि सबकुछ ठीकठाक होने के बाद भी मन में शांति नहीं है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. इससे निजात पाने और घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए उत्तर-पूर्व में ओंकार या स्वस्तिक लगाएं.

इस दिशा में न हो बेडरूम: आपका बेडरूम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए. यहां ज्यादा रहने से आप पछताना और शिकायत करना शुरू कर सकते हैं. इस दिशा में ज्यादा रहने से आप बेचैन रह सकते हैं.

इस दिशा न रखें ज्यादा पौधे: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर की पूर्व दिशा में ज्यादा पौधे रखने से मानसिक स्वास्थ्य पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही कंगाली भी आ सकती है. इसलिए घर में पौधे लगाते समय नियमों का विशेष ध्यान रखें.

टूटी-फूटी चीजें घर में रखने से बचें: घर में टूटी-फूटी चीजें रखने से बचना चाहिए. चाहे वह शीशा हो या खिड़की या फर्नीचर, टूटी हुई वस्तुओं को जल्द से जल्द घर से बाहर कर दें. टूटी-फूटी चीजें सकारात्मक ऊर्जा केप्रवाह को रोकती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/5-amazing-vastu-tips-for-mental-peace-and-stop-overthinking-know-how-to-calm-your-mind-in-hindi-as-per-astrologer-8883447.html

Hot this week

Topics

do indians need visa for phuket। क्या फुकेट में नहीं लगता वीजा

Thailand Travel Rules : फुकेट उन चुनिंदा जगहों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img