Mangal Vakri 2024 Horoscope: मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, शौर्य, पराक्रम का ग्रह कहा जाता है. मंगल को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामित्व प्राप्त है. मकर राशि में यह उच्च का होता है, जबकि कर्क इसकी नीच राशि है. मंगल 7 दिसंबर 2024 को कर्क राशि में वक्री हो गए हैं. मंगल के कर्क राशि में वक्री होने से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. जानिए मंगल वक्री का आपकी राशि पर क्या प्रभाव रहेगा.
मेष : मंगल मेष राशि वालों के चतुर्थ भाव में वक्री हो रहे हैं. इससे आपको सुख-सुविधाओं की कमी और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. करियर में उतार-चढ़ाव और सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के कारण नुकसान हो सकता है. आर्थिक मोर्चे पर खर्चों में वृद्धि और धन प्रबंधन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यक्तिगत जीवन में संचार में कमी के कारण रिश्तों में तनाव आ सकता है.
वृषभ : मंगल वृषभ राशि वालों के तृतीय भाव में वक्री हो रहे हैं. इससे यात्रा में समस्याएं, साहस और दृढ़ संकल्प की कमी हो सकती है. संचार की कमी के कारण रिश्तों में परेशानी आ सकती है. नौकरी में स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में आत्मविकास की कमी के कारण लाभ में कमी आ सकती है. यात्रा के दौरान लापरवाही के कारण धन हानि हो सकती है. जीवनसाथी के साथ समझ की कमी के कारण रिश्ते में तनाव आ सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से विटामिन की कमी के कारण फ्लू जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: निर्धन को भी करोड़पति बना देता है यह राजयोग, क्या आपकी कुंडली में यह है? इन उपायों से करें सक्रिय
मिथुन : मिथुन राशि वालों के लिए मंगल द्वितीय भाव में वक्री हो रहे हैं. इससे कर्ज, पारिवारिक समस्याएं और लंबी यात्राएं हो सकती हैं. करियर में सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ समस्याएं आ सकती हैं, जिससे आपका कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है. व्यवसायिक रणनीतियों में अपडेट की कमी के कारण नुकसान हो सकता है. योजना की कमी और रुचि की कमी के कारण खर्चों में वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी के साथ कटु वचन रिश्ते को खराब कर सकते हैं.
कर्क : आपकी राशि के लग्न भाव में मंगल वक्री रहेगा. इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. साथ ही यह गोचर आपके निजी जीवन में सौभाग्य लेकर आएगा. आपके प्रेम संबंधों में खुशियां बढ़ेंगी और आपको सच्चा जीवनसाथी मिल सकता है.आंखों और दांतों का ध्यान रखें.
सिंह : सिंह राशि वालों के लिए मंगल उनके द्वादश भाव में वक्री हो रहे हैं. इससे आप आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए लंबी यात्राएं कर सकते हैं. नौकरी बदल सकते हैं. योजना और व्यावसायिकता की कमी के कारण व्यापार में नुकसान हो सकता है. किस्मत का साथ न मिलने के कारण धन लाभ कम हो सकता है. मानसिक तनाव के कारण संचार प्रभावित हो सकता है. पैरों और जोड़ों में दर्द हो सकता है.
कन्या : आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है. क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं. इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है. साथ ही आपके व्यापार में विस्तार होगा. इनकम में जबरदस्त वृद्धि होने के योग हैं. नौकरी में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन के योग बनेंगे. बॉस और अधिकाई आपसे प्रसन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है.
तुला : आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का कर्क राशि में प्रवेश लाभदायक साबित हो सकता है. क्योंंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से दशम भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं. इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है. साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं. वहीं काम-धंधे, व्यापार और रोजगार में शानदार लाभ होगा. आय में वृद्धि होने से लाइफ स्टाइल में बदलाव आएगा. नौकरी में स्थिरता बढ़ेगी. आय में वृद्धि होने के साथ इनकम सोर्स भी फिक्स होंगे.
यह भी पढ़ें: घर में रखीं ये खराब चीजें जिंदगी कर सकतीं तबाह, फौरन करें ये उपाय, वरना…
वृश्चिक : वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय आत्ममंथन और धैर्य का है. यात्रा और उच्च शिक्षा में रुकावटें आ सकती हैं. परिवार के बुजुर्गों की सलाह पर ध्यान दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और विवादों से दूर रहें. मानसिक शांति के लिए ध्यान अपनाएं. साथ ही इस दौरान आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
धनु : धनु राशि वालों के लिए यह समय अनावश्यक खर्च और आर्थिक दबाव लेकर आ सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें और जोखिम भरे निवेश से बचें. रिश्तों में गलतफहमियां हो सकती हैं. धैर्य और संयम से समस्याओं का सामना करें. योग और ध्यान से मन को शांत रखें.सेहत के लिहाज से पीठ दर्द और फेफड़ों में संक्रमण की आशंका है.
मकर : मकर राशि वालों के लिए यह समय कार्यक्षेत्र में उन्नति और परिवार में सहयोग का है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज न करें. नई योजनाओं पर काम करने का यह सही समय है. रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखें.जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा कार्य करके हैं तो उनको अच्छा लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Neech Bhang Raj Yog: बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं
कुंभ :मंगल कुंभ राशि वालों के लिए उनके छठवें भाव में वक्री हो रहे हैं. कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से सफलता मिलेगी. लेकिन संतुष्टि नहीं मिलेगी. उन्नति के लिए नौकरी बदल सकते हैं. कुछ अच्छे व्यापारिक साझेदारों का नुकसान हो सकता है. खर्चों में वृद्धि हो सकती है और कर्ज लेना पड़ सकता है. जीवनसाथी के व्यवहार से नाखुश रहेंगे. एलर्जी के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
मीन : मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन मीन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है. क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव भाव पर संचरण करने जा रहे हैं. इसलिए इस दौरान आपको शिक्षा से संबंधित सुखद समाचार मिलेंगे ल, संतान पक्ष से थोड़ी चिंता रहेगी. महिलाएं जिन्हें संतान को जन्म देना है उनके लिए समय थोड़ा जटिल रहेगा एवं विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी. पढ़ाई में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 16:09 IST