Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Vastu Tips for Home & Kitchen: घर में फ्रिज के ऊपर न रखें ये 5 चीजें, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी! परेशानियों का लग सकता अंबार



Fridge Vastu Tips: आजकल घर की जरूरतमंद चीजों में फ्रिज भी एक है. बदलते दौर में यह रसोई घर की सबसे अहम चीज होती है. खासकर गर्मियों में तो इसके बिना काम ही नहीं चलता. आमतौर पर देखा जाता है कि लोग घर की सजावट के दौरान फ्रिज के ऊपर कुछ चीजें रख देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करना सही भी है या नहीं? वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्रिज पर इन चीजों को रखने से घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही आपको जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अब सवाल है कि आखिर फ्रिज के ऊपर कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए? क्या है इसके पीछे की वजह? इन चीजों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री.

फ्रिज के ऊपर इन चीजों को रखने से चली जाती है बरकत

पैसे और सोना: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र है, जिन्हें फ्रिज पर रखना शुभ नहीं माना गया है. पैसे और सोने के गहने इनमें से एक हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही घर की सुख-समृद्धि पर भी असर पड़ता है.

बांस का पौधा: कई लोग बांस का पौधा खरीदते हैं और इसे टेबल पर रखने के साथ-साथ फ्रिज के ऊपर रख देते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार, ऐसा करना शुभ नहीं माना गया है. माना जाता है कि फ्रिज के ऊपर इस पौधे को रखने से कोई लाभ नहीं मिलता है. जब कि लोग इसे नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए घर में रखते हैं.

ट्रॉफी और अवॉर्ड: कुछ लोग अपनी ट्रॉफी या अवॉर्ड फ्रिज के ऊपर सजाकर रख देते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से घर में नकारात्मक असर पड़ सकता है. इसलिए फ्रिज के ऊपर ट्रॉफी या अवॉर्ड बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है.

फिश एक्वेरियम: अक्सर लोग फिश एक्वेरियम की मदद से होम डेकोरेशन करना पसंद करते हैं. इसलिए घर को सुंदर बनाने के लिए इसे खरीदकर लाते हैं और फ्रिज के ऊपर रख देते हैं. लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मछलियों की सेहत खराब हो जाती है और वे जल्दी मर सकती हैं.

दवाइयां: कई लोग दवाइयों को कहीं भी रख देते हैं, यहां तक कि फ्रिज के ऊपर भी. आपकी यह आदत सही नहीं है. क्योंकि फ्रिज की गर्मी दवाइयों के असर को खत्म कर देती है. इसलिए दवाइयों को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर ही रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/these-5-things-do-not-keep-on-fridge-even-by-mistake-according-to-vastu-tips-maa-lakshmi-will-get-angry-at-home-freeze-ke-upar-kya-na-rakhe-8884617.html

Hot this week

Topics

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img