Rahu Rashi Parivartan 2025: नया साल 2025 शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं. इस पूरे साल कई ग्रहों का गोचर देखने को मिलेगा. इसी क्रम में राहु भी अपनी राशि परिवर्तन करेगा. ऐसा चमत्कार मई 2025 को होगा. इस दिन राहु गुरु की राशि मीन से निकल कर कुंभ में गोचर करेंगे. ज्योतिषविदों की मानें तो राहु को पापी और मायावी ग्रह कहा गया है. इसलिए उसको बीमारी, जुआ, कठोर वाणी और चोरी का कारक माना गया है. कहा जाता है कि, जब भी राहु अपनी चाल बदलता है तो उसका असर से सभी 12 राशियों पर पड़ता हैं.
ज्योतिष विद्वानों की मानें तो बेशक राहु के राशि परिवर्तन से कुछ राशिवालों को लाभ हो, लेकिन 4 राशि के जातकों सचेत रहने की जरूरत है. अब सवाल है कि आखिर राहु का गोचर 2025 में कब होगा? साल 2025 में राहु का गोचर किस राशि में होगा? राहु के गोचर से किन राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक? वर्तमान में राहु किस राशि में हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापबिहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
साल 2025 में राहु का राशि परिवर्तन कब होगा
राकेश चतुर्वेदी बताते हैं कि, वैदिक शास्त्र के मुताबिक, राहु और केतु किसी भी राशि में 18 माह यानी डेढ़ साल तक रहते हैं. इसके बाद वे दूसरी राशि में गोचर करते हैं. अब राहु 18 मई 2025 को शाम 4.30 बजे राहु कुंभ राशि में गोचर करने वाला है. इसकी वजह से 4 राशि के जातकों को अधिक नुकसान हो सकता है.
वर्तमान में किस राहु राशि में हैं विराजमान
इस समय राहु गुरु की राशि मीन राशि में विराजमान है और वह साल 2025 में इस राशि से निकलकर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे. शनि के इस राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा.
राहु गोचर 2025 का इन 4 राशियों पर निगेटिव प्रभाव
मिथुन: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, राहु के कुंभ राशि में गोचर करने से कुछ राशिवालों सावधान रहने की जरूरत है. मिथुन राशि भी इनमें से एक है. दरअसल, इस दौरान मिथुन राशि राहु की पंचम दृष्टि रहेगी. इस नजर को जोखिम भरा माना जाता है. इसलिए राहु के चाल बदलने से मिथुन राशि के जातकों को सचेत रहने की जरूरत है. इस राशि वालों के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
सिंह: साल 2025 में राहु के चाल बदलने से सिंह वालों पर उनकी सप्तम दृष्टि रहेगी. राहु की इस टेढ़ी नजर से मन परेशान रह सकता है.कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है और कठिनाइयां भी आ सकती हैं. ऐसे में धैर्यशीलता बनाए रखना लाभकारी होगा.
तुला: राहु के कुंभ राशि में गोचर करने से तुला राशि के जातकों को भी सावधान रहने की जरूरत है. बता दें कि, इस दौरान तुला राशि पर राहु की नवम दृष्टि रहेगी. ऐसा होने से खुद के साथ-साथ जीवनसाथी और पिता के स्वास्थ्य पर संकट आ सकता है.
कुंभ: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि राहु जिस राशि में भी गोचर करते हैं उस राशि के जातकों के लिए ठीक नहीं माना जाता है. चूंकि, साल 2025 में राहु कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं, इसलिए कुंभ राशि के जातकों को भी सचेत रहने की जरूरत है. इस राशि वालों के मन में भटकाव हो सकता है.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:25 IST