अयोध्या : सनातन धर्म में खरमास को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार साल में दो बार खरमास लगता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य का गोचर धनु और मीन राशि में होता है तब खरमास लगता है. खरमास के महीने में शुभ और मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है. दरअसल खरमास में सूर्य की गति धीमी हो जाती है जिस कारण कोई भी शुभ कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर को जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे तब खरमास की शुरुआत हो जाएगी. खरमास 14 जनवरी को खत्म हो रहा है.
वहीं ज्योतिष गणना के अनुसार खरमास में कुछ राशियों पर सभी ग्रहों की विशेष कृपा रहने वाली है. अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. 15 दिसंबर 2024 में भी सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसे धनु संक्रांति कहा जाएगा. धनु संक्रांति अर्थात सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धार्मिक मान्यता है कि जिस भी जातक की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में हों तो उसे कोई कमी जीवन भर नहीं होती. वहीं, सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियों को सबसे अधिक लाभ होगा.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए खरमास बेहद शुभ होगा, आय में वृद्धि के नए अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार में निवेश से मनचाहा लाभ होगा. करियर में सुखद बदलाव देखने को मिलेगा. नए साल में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक गाड़ी की खरीदारी कर सकते हैं, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त होगी. सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. पैसों की तंगी दूर होंगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के आय में वृद्धि होगी, पैसों की तंगी दूर होगी. जातकों के सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. परीक्षा में मनचाहा परिणाम मिल सकता है. कोई महंगी वस्तु खरीद सकते हैं.
वृश्चिक राशि: पति-पत्नी के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी. निवेश का मनचाहा परिणाम प्राप्त हो सकता हैं. नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के वेतन में वृद्धि होगी.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 17:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-surya-rashi-parivartan-for-4-zodiac-signs-in-kharmas-2024-25-local18-8888090.html