पूर्णिया : पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा कहते है कि दिसंबर का महीना कई राशियों के जातक के लिए मुसीबत ला सकता हैं. उन्होंने कहा राहु और शनि का प्रकोप सिंह, धनु और मीन राशि के जातक के करियर में बाधक बनेगा वहीं पढ़ने वाले छात्रों को भी पढाई में मन नही लगेगा. वही नौकरी करने वाले लोगों को भी पदोन्नति में दिक्कत हो सकती है. बशर्ते इन कुछ उपाय को कर अपनी परेशानी कम कर सकते हैं.
साल 2024 का अंतिम महीना चल रहा है. दिसंबर का महीना कुछ राशि के जातक को लाभ देगा लेकिन कई राशि के जातक के लिए मुसीबत भी लेकर आया है. पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा कहते हैं कि ज्योतिष विद्या में कुल नौ ग्रह होते है जिस पर राशि फल निर्भर रहता हैं. इन ग्रहों में सबसे पहले स्वामी घर की स्थिति देखी जाती फिर उस ग्रह की दिशा और दशा देख कर ही ज्योतिष गणना की जाती है.
सिंह, धनु, मीन राशि वाले जातक दिसंबर भर रहेंगे परेशान
पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा कहते है कि ज्योतिष गणना के मुताबिक राहू वर्तमान में गोचर से 12 अंक पर है उनकी दृष्टि 9 अंक पर है 12 अंक का स्वामी गुरु है और 9 अंक का भी गुरु. ऐसे में 12 अंक दोनों ग्रहों का भाव का स्वामी है. वहीं सिंह राशि 9 अंक धनु राशि और मीन राशि के लिए 12 अंक पर वही धनु लग्न और मीन लग्न इन सभी राशियों पर राहु और शनि का प्रकोप रहेगा.
दिसंबर के महीना में छात्र-छात्राओं के लिए सिंह राशि, धनु राशि वाले मीन राशि वाले या धनु लग्न वाले या मीन लग्न वाले इन सभी राशि के जातकों को करियर में परेशानी आएगी बाधाएं आएगी. हर काम मुश्किल होगा पढाई में मन नहीं लगेगा कैरियर में परेशानी आयेगी पठन पाठन में रुचि कम होगी जिससे मन परेशान रहेगा. वहीं यह परेशानी अगले 2 महीनों तक हावी रहेगा. जबकि उन्होंने कहा बाकी बचें शेष राशि के जातक की स्तिथि सामान्य रहेगी.
परेशानी से बचने के लिए करें ये आसान उपाय
वही पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा कहते है कि राहू और शनि का प्रभाव इन सभी राशि सिंह, धनु और मीन राशि के जातक पर अगले 2 महीने लगातार रहेगा जिससे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का पठन पाठन में मन नहीं लगेगा. नौकरी कामकाजी लोगों को तरक्की के लिए बहुत संघर्ष करने पड़ेंगे. वहीं उन्होंने कहा इन सभी राशि के जातक को इन आसान उपाय को अपनाना चाहिए.
उन्होंने कहा ऐसे में इन सभी राशि के जातक को शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान मन्दिर में सरसों तेल का दिया जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे या प्रत्येक दिन पूजा करने के दौरान 11 या 108 दुर्बा यानी दुबरी में पीला चंदन लगाकर गणेश जी के चरणों पर जय श्री गणेशाय नमः मंत्र बोलकर एक एक कर चढाये. और अपनी मनोकामना गणेश जी को बताये दिन प्रतिदिन आपकी मुसीबते कम होगी.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:52 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-december-career-obstacles-for-these-three-zodiac-signs-promotion-delays-mental-stress-local18-8886686.html