Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Makar Sankranti 2025 Date: 14 या 15…जनवरी में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? काशी के ज्योतिष ने दिया जवाब



Makar Sankranti 2025 Date: सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है, जिसे संक्रांति कहते है. सूर्य का यही राशि परिवर्तन जब धनु राशि से मकर राशि में होता है तो इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते है. सनातन धर्म में मकर संक्रांति के दिन का अपना विशेष महत्व होता है. इस दिन पुण्य काल में पवित्र नदी में स्नान करना बेहद शुभकारी माना जाता है. इस बार मकर संक्रांति की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति है.कुछ लोग 14 जनवरी तो कुछ लोग 15 जनवरी को इसे मनाने की बात कर रहे हैं. आइए जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से मकर संक्रांति की सही तारीख क्या है.

मकर संक्रांति 2025 तारीख
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 16 जनवरी से खरमास की शुरुआत हो रही है, जो 14 जनवरी तक रहेगा. 14 जनवरी 2025 को शाम 3 बजकर 27 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा. इसके कारण उस दिन शाम 6 बजकर 5 मिनट तक पुण्य काल रहेगा.

14 जनवरी को ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति
मकर संक्रांति पर पुण्य काल में ही स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. लिहाजा 14 जनवरी 2025 को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भी गंगा, गोदावरी या प्रयागराज के संगम में स्नान कर सकतें है. इसके अलावा शाम 4 बजे से 5 बजकर 15 मिनट का समय भी बेहद शुभकारी है.

स्नान के बाद इन चीजों का करें दान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद गुड़, तिल का दान करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही आपको अंनत पुण्य का लाभ भी मिलता है. यही वजह है कि इस दिन काशी, प्रयागराज, हरिद्वार समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

जिंदगी से दूर होंगे दुख-दर्द
दान करना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन दान करने से दोगुने फल मिलते हैं. इस दिन हर किसी को सुबह स्नान आदि कर गरीबों में दान करना चाहिए. आप अपने मुताबिक जो मन में आए दान कर सकते  हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img