Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

बुध ग्रह के मार्गी होने से इन राशियों पर आएगी आफत! होगा बड़ा नुकसान, ज्योतिषी से जानें क्या है उपाय



ओम प्रयास /हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. वहीं जब ग्रह किसी राशि में गोचर करते हैं तो वह वक्री या मार्गी अवस्था में रहते हैं. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रह वक्री या मार्गी अवस्था में होने पर कुछ राशियों पर सकारात्मक और कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक में मार्गी होंगे. जिसका सभी 12 राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ेगा. बुध ग्रह जब मार्गी अवस्था में किसी राशि में गोचर करते हैं, तो राशियों पर इसका प्रभाव पड़ने से उन्हें शुभ अशुभ फल प्राप्त होता है. वाणी के देवता बुध ग्रह 16 दिसंबर की रात को मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में मार्गी होंगे. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह मार्गी होने पर राशियों पर सकारात्मक फल प्रदान करते हैं, तो कुछ राशियों को नकारात्मक फल देते हैं. वाणी के कारक बुध के मंगल की राशि वृश्चिक में सीधी चाल चलने से कुछ राशियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.

बुध ग्रह होंगे मार्गी

वाणी के कारक बुध की मार्गी चाल (सीधी चाल) होने से राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की ज्यादा जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि  बुध ग्रह 16 दिसंबर की रात 1:52 am पर वृश्चिक राशि में (मार्गी होंगे) सीधी चाल चलेंगे. बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में मार्गी होने से इसका नकारात्मक प्रभाव तीन राशियों पर पड़ेगा. मेष, तुला और कर्क राशि के जातकों को इस दौरान जीवन में धन का अभाव, शारीरिक कष्ट, मानसिक तनाव, व्यापार में नुकसान, पारिवारिक समस्याएं आदि सभी बनी रहेगी. ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपाय करने से लाभ मिलेगा.

इन राशियों पर आएंगी समस्याएं, करें यह उपाय

मेष राशि: हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं की मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. बुध ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक में 16 दिसंबर की रात 1:52 am पर मार्गी हो जाएंगे. बुध ग्रह की मार्गी चाल से मेष राशि के जातकों को आर्थिक तंगी, व्यापार में नुकसान, धन का अभाव और चोट आदि लगने का योग बना हुआ है. इस दौरान यदि आप कोई बड़ा जिम्मेदारी का कार्य करते हैं तो उसमें आपको असफलता मिलेगी. इस दौरान मेष राशि के जातकों को विशेष रूप से अपनी वाणी पर ध्यान रखना होगा. किसी को कटु शब्द या अपमानजनक शब्द बिल्कुल भी ना बोले साथ ही बुध ग्रह से संबंधित दान, गरीबों को हरे रंग के फल और भगवान गणेश के मंत्रों  का जाप करने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

तुला राशि: ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं की बुध ग्रह की मार्गी चाल का तुला राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जिससे तुला राशि के जातकों को शारीरिक समस्याएं, चोट लगना, कारोबार में नुकसान, मानसिक तनाव आदि सभी होने का योग है. बुध देव के मार्गी होने पर तुला राशि के जातकों को नौकरी, कारोबार में धन का नुकसान होगा. यदि आप किसी व्यापार को लेकर धन लगाना चाहते हैं तो सोच विचार कर ही कदम बढ़ाए. ग्रहों की चाल के अनुसार यह समय आपके लिए अच्छा नहीं है. ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि सभी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए गणेश भगवान के 12 नामों का जाप रोजाना करने, गाय को हरा चारा देने और गरीब असहाय लोगों को हरे रंग के वस्त्र, हरे रंग की मिठाई आदि दान करने से लाभ होगा जिससे बुध ग्रह के मार्गी होने का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाएगा.

कर्क राशि: ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं कि कर्क राशि के जातकों को बुध देव की सीधी चाल (मार्गी) होने से नुकसान होने के योग बनेंगे. बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर कर्क राशि के जातकों को धन का अभाव, पारिवारिक संबंधों में खींचतान, वैवाहिक संबंधों में अनबन और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता हैं. आपके लिए बुध ग्रह की मार्गी चाल अच्छी नहीं होगी. वैवाहिक संबंधों और पारिवारिक संबंधों में खींचतान होने से आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं जिसका आपकी सेहत पर असर पड़ेगा. इस दौरान आपको अपना इलाज भी करना पड़ सकता है. इन सभी समस्याओं से बचने के लिए बुध ग्रह के निमित्त उनके बीज मंत्र का रोजाना जाप करने, गणेश भगवान के मंत्र, गणेश भगवान के 12 नामों का जाप, गणेश भगवान को हरे रंग की मिठाई का भोग लगाने और पशुओं को हरा चारा खिलाने से लाभ होगा बुध ग्रह की मार्गी चाल से होने वाले नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/due-to-budh-margi-these-3-zodiac-signs-will-be-harmed-know-the-remedies-for-relief-local18-8889902.html

Hot this week

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img