Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

Digital Card: अब शादी में निमंत्रण के लिए नहीं करना होगा दौड़भाग, घर बैठे एक क्लिक से सारे मेहमान होंगे आमंत्रित



दरभंगा: शादियों के सीजन में लोग अपने मेहमानों और रिश्तेदारों को बुलाने के लिए आकर्षक कार्ड छपवाते हैं. लेकिन दरभंगा में इन दिनों डिजिटल कार्ड का ट्रेंड चल चुका है. अब बस एक क्लिक पर अपने रिश्तेदार और मेहमानों को आमंत्रित कर सकते हैं. इस कार्ड को आप अपने मनचाहे ढंग से बना सकते हैं. अन्य कार्ड के मुकाबले इसे बनाने में काफी कम दाम लगता है.

घर बुलाकर करवा सकते हैं वीडियो शूट
पुअर होम के पास स्थित श्री श्याम कार्ड अपने कस्टमर को होम शूटिंग की सुविधा देती है. आप अपने घर पर यहां के वर्कर को बुलाकर वीडियो शूट करवा सकते हैं. इसे अपने शादी के कार्ड में ऐड करवा सकते हैं. इसमें किलोमीटर के हिसाब से चार्ज रखे गया है. मालिक रवि कुमार बताते हैं कि शादियों के सीजन में  दरभंगा या फिर दरभंगा के बाहर के कस्टमर आजकल ऑनलाइन कार्ड को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हमारे यहां अभी डिजिटल कार्ड का बहुत ज्यादा ट्रेंड चल रहा है.

केवल भगवान को चढ़ाने के लिए छपता है मैनुअल कार्ड  
डिजिटल कार्ड को लेकर शुरू हुए नए ट्रेंड से डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल कार्ड का यहां पर दौर शुरू कर दिया गया है. इसका रिस्पांस भी काफी अच्छा मिल रहा है. अब बस भगवान को चढ़ाने के लिए मैन्युअल कार्ड छपवाया जाता है. दुकानदार ने बताया कि अब केवल डिजिटल कार्ड ही चल रहा है.  डिजिटल कार्ड के रेट की अगर हम बात करें तो 2 मिनट का 1000 रुपया लिया जाता है. इसमें कस्टमर गाना डिसाइड करता है, फिर उसी अनुसार यहां से गाना प्रोवाइड किया जाता है. कस्टमर के डिमांड मुताबिक हम लोग टेंप्लेट प्रोवाइड करते हैं.

सिनेग्राफिक्स की भी मिलेगी सुविधा, वर वधू का होगा फोटोशूट
कार्ड को बेहतरीन बनाने के लिए यहां एक और सुविधा दी गई है. यदि कार्ड में वर-वधु का वीडियो डालना  चाहते हैं तो उसे भी शामिल किया जाता है. यहां काम करने वाले लड़के विडिओ शूट करके लाते हैं. इसके लिए  टाइमिंग के मुताबिक चार्ज निर्धारित किया गया है. कुछ खास लोकेशन के लिए स्पेशल चार्ज रखा गया है. दरभंगा से लहरिया सराय के बीच में कहीं पर इसके लिए 3000 रुपए से इसका चार्ज स्टार्ट  होता है.

FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 16:28 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-digital-card-in-trend-amid-heavy-demand-of-invitation-cards-during-wedding-season-in-darbhanga-local18-8889316.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img