Friday, October 3, 2025
29 C
Surat

Ayurveda: आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए खुलेंगे 1000 नए केंद्र, मुफ़्त में योग की ट्रेनिंग, बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधाएं



सीकर. राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा 1000 से अधिक नए आयुर्वेदिक औषधालय खोले जाएंगे. इसमें से सीकर में 46 औषधालय शुरू किए जाएंगे. विभाग ने प्रत्येक औषधालय के लिए 10 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है. खास बात ये है कि इन औषधालयों पर सुबह रोज योग सिखाया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लक्ष्य से केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से आयुर्वेद को विशेष महत्व दिया जा रहा है.

इन जगहों पर बनेंगे औषधालय
औषधालय उन स्थानों पर बनाए जाएंगे, जहां आमजन की मांग ज्यादा होगी, कॉलोनियां अधिक होंगी, आवागमन के साधन होंगे. राज्य सरकार से सूची मिलने के बाद आयुर्वेद निदेशालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है. सभी जिलों के उपनिदेशकों से औषधालय खोले जाने संबंधी स्थानों की जानकारी मांगी गई है. औषधालयों में दवाइयां देने के साथ प्रतिदिन सुबह योग भी सिखाया जाएगा. इसके लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग ट्रेनर भी लगाए जाएंगे.

सीकर में दो भवन बनाए जाएंगे
आयुर्वेद विभाग जिले के धोद और श्रीमाधोपुर ब्लॉक चिकित्सालय के नए भवन बनवाएगा. दोनों भवनों पर 90 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा आरोग्य आयुष्मान मंदिरों में अनेकों सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. वहीं इनमें आयुर्वेद विभाग द्वारा नई डिस्पेंसरी भी तैयार की जाएगी.

इन जिलों में औषधालय खोले जाएंगे
जानकारी के अनुसार अजमेर में 37, अलवर 50, बांसवाड़ा 30, बारां 17, बाड़मेर 25, भरतपुर 49, भीलवाड़ा 51, बीकानेर 27, बूंदी 17, चित्तौड़गढ़ 25, चूरू 31, दौसा 29, धौलपुर 15, डूंगरपुर 33, श्रीगंगानगर 22, हनुमानगढ़ 25, जयपुर ए 36, जयपुर बी 35, जैसलमेर 9, जालौर 19, झालावाड़ 24, झुंझुनूं 41, जोधपुर 35, कोटा 15, करौली 21, नागौर 40, पाली 41, प्रतापगढ़ 13, राजसमंद 27, सवाई माधोपुर 24, सिरोही 18, टोंक 26 व उदयपुर में 47 औषधालय खोले जाएंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-more-than-1000-new-ayurvedic-dispensaries-will-be-opened-in-rajasthan-with-approved-budget-of-rs-10-lakh-for-each-dispensary-local18-8890024.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img