गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है.इस दिन हल्दी के कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं.
Guruwar Ke Upay : गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है और इस दिन हल्दी के कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं. भगवान विष्णु के प्रिय पदार्थों में हल्दी शामिल है और यह मान्यता है कि इस दिन हल्दी का तिलक करने और व्रत रखने से भगवान विष्णु अपने भक्तों की सभी परेशानियां दूर कर देते हैं. हल्दी न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके कई औषधीय लाभ भी हैं. आइए जानते हैं हल्दी के चार चमत्कारी उपाय के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से
1. शुभ कार्य के लिए बाहर जाने पर
यदि आपको किसी शुभ कार्य के लिए बाहर जाना हो, तो गुरुवार को प्रातः स्नान करने के बाद भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं. फिर खुद भी हल्दी का तिलक करके घर से बाहर निकलें. ऐसा करने से आपका कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा.
2. बुरे सपने से छुटकारा
अगर रात में बुरे सपने आते हैं और आप परेशान हो जाते हैं, तो हल्दी की गांठ पर मोली या कलावा बांधकर उसे बिस्तर के सिरहाने रखें. इससे बुरे सपने आपको परेशान नहीं करेंगे.
3. धन संबंधी समस्या
अगर धन आपके पास नहीं रुकता या पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो गुरुवार को हल्दी और अक्षत लेकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे और आर्थिक संकट से राहत मिलेगी.
4. धन का संकलन
गुरुवार को 5 साबुत हल्दी लेकर उन्हें किसी कपड़े में बांध लें और उन्हें अपने लॉकर, तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख दें. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन में वृद्धि होती है.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 01:01 IST