अयोध्या: मानव जीवन में 9 ग्रहों और 12 राशियों का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. ज्योतिष गणना के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इस घटना को गोचर कहते हैं. जिसका प्रभाव देश-दुनिया समेत मानव जीवन पर भी देखने को मिलता है. साल 2025 शुरू होने वाला है और जनवरी में सूर्य देव हर महीने की तरह गोचर करने वाले हैं. जनवरी में सूर्य का मकर राशि में गोचर होने वाला है जिसका प्रभाव राशि चक्र के सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से किन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2025 में 14 जनवरी को सुबह 9:03 पर सूर्य देव मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. नए साल के पहले महीने में यानी जनवरी में सूर्य का मकर राशि में गोचर करना कुछ राशियों को आर्थिक से लेकर शारीरिक और व्यापारिक रूप से विशेष लाभ देने वाला साबित हो सकता है. 5 रशियां ऐसी हैं जिनको आर्थिक से लेकर शारीरिक और व्यापारिक रूप से विशेष तरह का लाभ होगा. जिसमें मेष, वृषभ, सिंह, कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शामिल है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अति लाभकारी होगा, जातकों की आर्थिक रूप से स्थिति सुधरेगी, व्यापारिक स्थिति में बदलाव होगा, कारोबार में वृद्धि होगी, संतान पक्ष से अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातक के लिए जनवरी का समय अच्छा साबित होगा. धन में वृद्धि होगी, निवेश के अच्छे मौके हाथ लगेंगे, पारिवारिक स्थिति में सुधार आएगा, नौकरी में प्रमोशन होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा,नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. सरकार की ओर से विशेष लाभ मिल सकता है. कारोबार में लाभ और नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा, नए साल में जातक को आर्थिक रूप से सुख और समृद्धि प्राप्त होगी, स्वास्थ्य संबंधित परेशानी खत्म होगी, जीवनसाथी का इस गोचर के दौरान पूरा सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलेंगे. प्रेम संबंध अच्छे होंगे. समाज में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगी. वाणी में मधुरता लाने से आपके काम बनेंगे.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-sun-transit-in-capricorn-2025-5-zodiac-pisces-scorpio-cancer-taurus-can-get-benefite-local18-8891969.html