देवघर: कुछ ही दिनों में दिसंबर महीना पूरा होगा और नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार नया साल ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से बेहद खास है, क्योंकि कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. कई शुभ संयोग बनेंगे तो कई राजयोग लोगों को लाभ पहुंचाएंगे. इन परिवर्तनों का सकारात्मक असर चार राशियों पर पड़ने जा रहा है, जिससे उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन आएगा.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि नया साल यानी 2025 बुधवार से प्रारंभ होने जा रहा है. शुरुआत में ही मालव्य राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही इसी वर्ष शनि भी अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इन सब का प्रभाव सकारात्मक प्रभाव चार राशियों पर पड़ने वाला है. गुरु और बुद्ध की भी विशेष कृपा मिलेगी.
मेष: इस राशि के ऊपर ग्रहों की अच्छी दृष्टि पड़ने वाली है. मंद व्यापार भी चल पड़ेगा. धन वर्षा का योग बन रहा है. करियर और कारोबार में जबरदस्त तरक्की होने वाली है. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का भी योग बन रहा है. प्रेम संबंधित मामलों में सफलता का योग बन सकता है. अविवाहित जातक का विवाह तय हो सकता है.
तुला: इस राशि के ऊपर नया साल में सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आकस्मिक धन लाभ का योग है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके लिए सफलता का योग है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. संतान इच्छुक दंपति को संतान की प्राप्ति हो सकती है.
मकर: वर्ष 2025 में मकर राशि के ऊपर से शनि की साढ़ेसाती समाप्त होने वाली है. शनि की अच्छी दृष्टि मकर राशि के ऊपर पड़ने वाली है. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आने वाला है. प्रॉपर्टी में धन निवेश करेंगे तो सफलता का योग बन रहा है. धन वर्षा का भी योग है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. विदेश यात्रा का भी योग है.
कुंभ: इस राशि जातकों के ऊपर भी नए साल में सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. नया साल कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शानदार रहेगा. नौकरी में मनचाहा ट्रांसफर पोस्टिंग का योग है. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो दोगुना लाभ हो सकता है. नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा और पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. मां लक्ष्मी की भी कृपा आपके ऊपर बरसेगी.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-new-year-2025-horoscope-amazing-coincidence-first-day-wednesday-two-rajyog-4-zodiac-signs-get-money-local18-8892590.html