Wednesday, November 12, 2025
19.4 C
Surat

Daily Horoscope 22 December 2024: मिथुनवालों को प्रतियोगिता में मिलेगी सफलता, मीनवाले रहें सावधान! पढ़ें दैनिक राशिफल



मेष : माता से अकारण मतभेद हो सकते हैं. किसी भूमि संबंधी कार्य के विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. राजनीति में आपको अपेक्षित सहयोग मिलेगा. जिससे राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में परिजनों का सहयोग न मिलने से काम रुक जाएगा. सुख सुविधा की ओर ध्यान रहेगा. व्यापार में अपना मन लगाएं. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. किसी के बहकावे में ना आए. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति अपने बयान से मुकर सकता है. जिससे आपका केस कमजोर हो सकता है. कृषि कार्य में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

वृष : संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा किसी अभिन्न मित्र के सहयोग से दूर होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी. किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. कला, अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. उद्योग धंधे की योजना को आप कुछ विश्वासपात्र लोगों तक की सीमित रखें. आपके विरोधी एवं शत्रु को भनक लगने पर वह उसमें कुछ विघ्न अथवा बाधा डाल सकते हैं. राजनीति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से प्रभाव बढ़ेगा.

Vastu Purush Devta: ⁠कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से

मिथुन : किसी परीक्षा अथवा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके लेखन अथवा कार्य के लिए अपने बॉस से सराहना प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. व्यापार में मित्रों का सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी. राजनीति में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में किसी महत्वपूर्ण कार्य में विशेष सजगता एवं सावधानी से कार्य करें. अन्यथा काम बिगड़ने से आपकी नौकरी पर बात आ सकती है. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी. नए उद्योग धंधे की योजना सफल होगी. सामाजिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. यात्रा में सुख एवं आनंद प्राप्त होगा. भूमि, भवन , वाहन आदि के क्रय विक्रय से लाभ होगा.

कर्क : कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती है. नौकरी छूट सकती है. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक भाग दौड़ थका देगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. राजनीति में झूठा आरोप लगाकर पद से हटाया जा सकता है. किसी प्रियजन से धोखा मिल सकता है. नौकरी में उच्च अधिकारी से अकारण नाराजगी प्रकट कर सकते हैं. यात्रा में असुविधा एवं कष्ट का सामना करना पड़ेगा. शराब का सेवन न करे. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विलंब हो सकता है. गृहस्थ जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. समाज में बुरे कार्यों के लिए बदनामी होगी.

सिंह : कोई मनोकामना पूर्ण होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी होगी. किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में किसी मित्र से आपको सहयोग एवं समर्थन मिलेगा. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी. किसी दूर देश से परिजन का घर आगमन होगा. रोजगार व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा . किसी मांगलिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरी में अधीनस्थ अकारण विघ्न बाधा उत्पन्न कर सकता है. अध्ययन अध्यापन में अभिरुचि अधिक रहेगी. घर में भोग विलास की वस्तुएं आने पर अधिक ध्यान रहेगा. मन में कोई अज्ञात भय बना रहेगा.

कन्या : गायन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता अथवा सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने की प्रयास सफल होंगे. किसी राजनीतिक व्यक्ति से संबंध में संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. सामाजिक क्षेत्र में आपकी मधुर वाणी एवं सरल व्यवहार के कारण आपको सफलता एवं सम्मान मिलेगा. श्रृंगार में रुचि बढ़ेगी. भौतिक कार्य से धन लाभ होगा. किसी प्रियजन का दूर देश से शुभ समाचार मिलेगा. रोजगार एवं व्यापार की बाधा दूर होगी. परिवार संग पर्यटक स्थल की सैर करेंगे. भूमि संबंधी कार्यों से लाभ होगा. शेयर, लॉटरी आदि में पूंजी निवेश कर सकते हैं. आध्यात्मिक क्षेत्र में ख्याति प्राप्त होगी. किसी व्यक्ति का मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. यात्रा में नए मित्र बनेंगे.

तुला : आपके साहस एवं पराक्रम को देख विरोधियों के छक्के छूट जाएंगे. व्यापार में कठिन परिश्रम के बावजूद सफलता मिलने के योग हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा राजनीति व्यक्ति के सहयोग से शुरू होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. सुरक्षा विभाग से जुड़े लोगों को अपनी गुप्ती योजना के कारण शत्रुओं पर बड़ी सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में महत्त्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलेगी. माता-पिता के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. खेलकूद प्रतियोगिता में विजय एवं सफलता मिलेगी. वाहन सुख में वृद्धि होगी. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. सामाजिक कार्यों में सहभागिता करेंगे.

वृश्चिक : दिन विशेष सुख उन्नति कारक नहीं रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें. सहयोगी जनों से मतभेद हो सकते हैं. किसी के बहकावे में न आए. कार्य क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नए आय स्रोत पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानी कम होगी. सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाने की कोशिश करें. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.

Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर

धनु : रोजगार में, व्यवसाय में अकारण विघ्न बाधा आने विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में संघर्ष के बाद कुछ सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. अपनी ही गलती से हानि उठानी पड़ सकती है. बिना सोचे समझे कार्य क्षेत्र में कुछ ना करें. किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. शत्रु पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. इस संबंध में सावधानियां रखें. वाद विवाद वाली स्थिति से बचें. इष्ट मित्रों का यथासंभव सुख सहयोग प्राप्त होता रहेगा.

मकर : नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी प्रियजन का दूर देश से शुभ समाचार आएगा. भूमि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को कड़ी मेहनत के बाद बड़ी सफलता मिलेगी. नवीन उद्योग धंधे की शुरुआत कर सकते हैं. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके साहस एवं मनोबल में वृद्धि होगी. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. राजनीति में आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. विदेश सेवा में संलग्न लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. समाज में आपको द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के लिए सम्मानित किया जा सकता है.

कुंभ : पूर्व से रुके हुए कार्य सिद्ध होने की योग बनेंगे. उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. राजनीति के क्षेत्र में अभिरुचि बढ़ेगी. लोग आपके नम्रता पूर्वक व्यवहार करने से लोग आपसे प्रभावित होंगे. सामाजिक धार्मिक कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम से आर्थिक स्थिति को सुधारने में सफलता प्राप्त करेंगे. लंबे समय से अटके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे. उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क करने कार्य क्षेत्र में निकलेंगें. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय करें. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरी में कोई नवीन दायित्व मिलने के योग बनेंगे. यात्रा में सुख सुविधा प्राप्त होगी. स्वाध्याय में अभिरुचि बढ़ेगी. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

मीन : कार्यक्षेत्र क्षेत्र में विरोधियों के षड्यंत्र से सावधान रहें. व्यापार में उतार चढ़ाव बना रहेगा. यकायक बड़ा निर्णय न लें. किसी के बहकावे में ना आएं. सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपने ऊपर भरोसा रखें. कार्य व्यवसाय के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ मिलेगा. अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में आप पर मिथ्या आरोप लगाकर नौकरी से हटाया जा सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-daily-horoscope-today-22-december-2024-sunday-mesh-to-meen-rashi-zodiac-sign-meen-wale-office-me-savdhan-rahen-8909638.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img