
Chandra Gochar 2024: साल 2024 के अंत में एक के बाद एक कई ग्रहों का परिवर्तन हो रहा है. इसी क्रम में चंद्र ग्रह भी अपनी राशि परिवर्तन करेगा. ऐसा चमत्कार क्रिसमस के दिन देखने को मिलेगा. इसके चलते क्रिसमस का दिन बेहद खास होने वाला है. ज्योतिष विद्वानों की मानें तो, चंद्र को मन, माता और भावनाओं का कारक ग्रह माना गया है, जो किसी भी राशि में मात्र सवा दो दिन तक ही रहते हैं. वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, क्रिसमस के दिन बुधवार को चंद्र देव कन्या राशि से निकलकर तुला में गोचर करेंगे.
चूंकि, तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं, जिसका शुभ प्रभाव कुछ राशियों पर देखने को मिल सकता है. दरअसल, शुक्र देव को तुला राशि का स्वामी माना जाता है, जो प्रेम, कला, सौंदर्य, आकर्षण और सौभाग्य आदि के दाता हैं. अब सवाल है कि आखिर चंद्र ग्रह दिसंबर में कब करेंगे गोचर? क्रिसमस के दिन कौन सा ग्रह परिवर्तन होगा? क्रिसमस पर चंद्र ग्रह किस राशि में करेंगे गोचर? क्रिसमस पर चंद ग्रह के राशि परिवर्तन से कौन सी राशियां होंगी मालामाल? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
क्रिसमस 2024 पर चंद्र ग्रह के राशि परिवर्तन का समय?
ज्योतिषाचार्य की मानें तो दिसंबर में कई ग्रह अपनी राशि और नक्षत्र में परिवर्तन कर रहे हैं. इसी क्रम में चंद्र ग्रह भी क्रिसमस के दिन राशि परिवर्तन करेगा. वैदिक गणना के अनुसार, 25 दिसंबर 2024, दिन बुधवार को प्रात: काल 1 बजकर 50 मिनट पर चंद्र देव कन्या राशि में से निकलकर तुला में गोचर करेंगे. ऐसा संयोग बनने से चंद्र की कृपा से 3 राशि के जातकों को महालाभ होने की प्रवल संभावना है.
इस 3 राशियों पर मेहरबान रहेगा भावनाओं का कारक चंद्र ग्रह
सिंह: चंद्र देव इस समय सिंह राशि में मौजूद हैं. इसलिए उम्मीद है कि सिंह राशि के लोगों के लिए ये गोचर शुभ रहेगा. चंद्र देव की विशेष कृपा से सिंह राशि के लोगों के अटके काम पूरे हो सकते हैं. हाल ही में जिन लोगों की नौकरी लगी है, उन्हें धन लाभ होने की संभावना है. पेट से जुड़ी समस्या से छात्रों को छुटकारा मिल सकता है. युवाओं को करियर में सफलता मिलेगी. कारोबारियों के काम को समाज में नई पहचान मिलेगी.
कन्या: क्रिसमस पर चंद्र देव की विशेष कृपा से कन्या राशि के जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे. कारोबारियों को बड़ा धन लाभ हो सकता है. लंबे समय से अटके हुए काम बिजनेसमैन के एक के बाद एक पूर्ण हो जाएंगे. नए साल से पहले कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. दुकानदारों के मुनाफे में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है.
तुला: मन के कारक ग्रह चंद्र की विशेष कृपा से तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य सही रहेगा. युवाओं के लिए सफलता के नए द्वार खुलेंगे. हाल ही में जिन लोगों की शादी हुई है, वो साथी संग एक हफ्ते के लिए घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी. कारोबारियों की कुंडली में प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है. प्रॉपर्टी, रियल स्टेट, मीडिया और मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े जातकों को जल्द अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. सेहत भी ठीक रहेगी.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 08:06 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-gochar-2024-in-christmas-day-these-3-zodiac-sign-singh-kanya-tula-rashi-always-happy-moon-planet-will-change-its-constellation-8911503.html







